Raw: WWE WrestleMania 41 जल्द ही होने वाला है. दर्शकों को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलेंगे. Raw का इस हफ्ते का एपिसोड भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा. वहां पर WrestleMania को लेकर कहानियां आगे बढ़ेंगी. WWE द्वारा पहले ही बड़ी घोषणाएं की जा चुकी हैं. पिछले हफ्ते गंथर चर्चा का विषय बने थे. उन्होंने जे उसो के भाई जिमी उसो का खूब खून बहाया था. जे को हथकड़ी लगाकर उन्होंने यह काम किया. जे और गंथर की स्टोरी आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद है. WrestleMania के लिए कुछ बड़े मैचों की घोषणा भी की जा सकती है. इस पर सभी की नजरें रहेंगी. यहां हम आपको 3 उलटफेर के बारे में बताएंगे जो Raw में हो सकते हैं.
WWE सुपरस्टार बेली बन सकती हैं चैंपियन
13 जनवरी, 2025 को Raw के शो में लायरा वल्किरिया ने विमेंस आईसी चैंपियनशिप जीती थी. तब से उनका काम बढ़िया रहा है. हालांकि, उनकी बुकिंग थोड़ा कमजोर की गई है. Raw में लायरा टाइटल को बेली के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. वहां पर उनकी बड़ी परीक्षा होगी. बेली इस बार उनकी बादशाहत खत्म कर सकती हैं. बेली को WWE द्वारा बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. WrestleMania 41 में वह चैंपियन बनकर जा सकती हैं. बेली को चैंपियन ना बने हुए लंबा समय हो गया है. अगर वह टाइटल अपने नाम करती हैं तो अच्छा कदम होगा. विमेंस आईसी चैंपियनशिप की छवि को वह शानदार अंदाज में और ऊंचा कर सकती हैं.
Bayley vs. Lyra for the IC Title next week.
— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) March 31, 2025
Screams "interference" pic.twitter.com/A7bcD5kwq5
डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हो सकती है
Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो का मैच पेंटा से तय किया गया है. पिछले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा को मिस्टीरियो और फिन बैलर ने हराया था. पेंटा पहली बार WWE में पिन हुए. उन्हें इस हफ्ते भी झटका लग सकता है. डॉमिनिक उन्हें हरा सकते हैं. बैलर जरूर मिस्टीरियो की मदद करने आएंगे. ब्रेकर भी आकर इन्हें सबक सिखा सकते हैं. WrestleMania 41 के लिए अभी तक ब्रेकर के मैच की घोषणा नहीं हुई है. Raw में यह काम भी किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि वह अपने टाइटल को पेंटा, बैलर और मिस्टीरियो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. इस बार कहानी में कोई नया मोड़ दिख सकता है. पेंटा को मिस्टीरियो से बचकर रहना होगा.
PENTA with the backstabber to Dom! #WWERAW pic.twitter.com/ly7jSyFX3h
— 𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧 (@WrestlingCovers) March 31, 2025
सैथ रॉलिंस कर सकते हैं बड़ा ऐलान
Raw में सैथ रॉलिंस भी आने वाले हैं. रेसलमेनिया 41 में उनकी टक्कर रोमन रेंस और सीएम पंक से होगी. SmackDown के शो में पॉल हेमन ने रोमन के साथ धोखाधड़ी कर दी. वह लगभग पंक के साथ चले गए हैं. रेसलमेनिया में होने वाले मैच के दौरान पंक की तरफ हेमन नजर आएंगे. रॉलिंस और रेंस एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. हालांकि, अब चीजें बदल सकती हैं. Raw में इस बार रोमन से हाथ मिलाने की पेशकश रॉलिंस द्वारा की जा सकती है. यह रॉलिंस का माइंडगेम्स भी हो सकता है. रोमन और सैथ एक साथ आ गए तो फिर पंक की खैर नहीं होगी. वहीं हेमन को भी झटका लग सकता है.
The card for RAW tomorrow is looking GREAT 🔥
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) April 6, 2025
– Seth Rollins returns to RAW.
– El Grande Americano returns.
– Lyra Valkyria vs. Bayley (IC Title)
– GUNTHER appears.
– Jey Uso is advertised.
– AJ Styles is advertised.
– PENTA vs. Dominik Mysterio.#WWERaw pic.twitter.com/mtvMlAVigB
ये भी पढ़िए- WWE दिग्गज को मिला धोखा, साथियों ने तोड़ डाली गर्दन, सिर पर चेयर से किया जानलेवा हमला, फैंस के उड़े होश