---Advertisement---

 
WWE

WWE SmackDown, 28 मार्च, 2025: शो में 3 उलटफेर जो हो सकते हैं, क्या Roman Reigns-Jacob Fatu का दिखेगा आतंक?

WWE के यूरोप दौरे की अंतिम SmackDown इस हफ्ते होने वाली है. वहां पर बड़ी चीजें होंगी और नए चैंपियंस मिल सकते हैं. रोमन रेंस के ऊपर भी सभी की नजरें रहेंगी.

WWE (33)

SmackDown: WWE का यूरोप दौरा अभी खत्म नहीं हुआ. SmackDown का आने वाले शो लंदन से प्रसारित होने वाला है. इसके बाद Raw का एपिसोड यूरोपीय दौरे का अंतिम इवेंट होगा। स्मैकडाउन के लिए सभी में उत्साह ज्यादा बढ़ता हुआ दिख रहा है. खासतौर पर पिछले हफ्ते जिस तरह रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने हंगामा किया वह बहुत ही जबरदस्त था. रोमन की एंट्री पर बहुत प्यार दर्शकों द्वारा उन्हें दिया गया. एक बात माननी पड़ेगी कि यूरोप का क्राउड बहुत जबरदस्त है. स्टार्स को उनके द्वारा खूब ऊर्जा मिल रही है. खैर इस हफ्ते भी फैंस को तोहफे मिल सकते हैं. ट्रिपल एच किसी को भी निराश नहीं करेंगे. यहां हम आपको SmackDown के आने वाले शो में 3 बड़े उलटफेर के बारे में बताएंगे जो हो सकते हैं.

WWE SmackDown में मिल सकते हैं नए चैंपियन

कुछ हफ्ते पहले स्ट्रीट प्राफिट्स ने डीआईवाई को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी. SmackDown में इस हफ्ते अब वह प्रिटी डैडली के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे. मुकाबला तगड़ा होगा और डैडली को जीत भी मिल सकती है. ट्रिपल एच कुछ भी कर सकते हैं. पिछले हफ्तों में कई टाइटल्स में बदलाव हो गया है. स्ट्रीट प्राफिट्स को झटका दिया जा सकता है. ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास भी चैंपियन बनने का मौका है. एलए नाइट उनके खिलाफ यूएस टाइटल दांव पर लगाने वाले हैं. स्ट्रोमैन के नए चैंपियन बनने की उम्मीद लगाई जा रही है. वह लंबे समय से चैंपियनशिप से दूर हैं। उनका काम भी सही रहा है. WWE द्वारा उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है.

---Advertisement---

जैकब फाटू दे सकते हैं सोलो सिकोआ को धोखा

सोलो सिकोआ और जैकब फाटू के बीच चीजें अब खराब हो चुकी हैं. पिछले हफ्ते सिकोआ की वजह से फाटू को हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद फाटू ने बैकस्टेज सिकोआ को अपनी हद में रहने के लिए कह दिया था. फाटू गुस्से में हैं और वह एलए नाइट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में बवाल कर सकते हैं. वहां पर अगर सिकोआ भी आए तो फिर चीजें पलट सकती हैं. गुस्से में आकर सोलो का ही बुरा हाल फाटू कर सकते हैं. वैसे भी रेसलमेनिया के लिए इन दोनों की योजना के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. हो सकता है कि जैकब और सिकोआ की ही भिड़ंत वहां पर हो जाए.

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस मिलकर रोमन रेंस को पीट सकते हैं

रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा. तीनों की लड़ाई भयंकर चल रही है. पिछले हफ्ते खूब पंगा हुआ और अंत में रोमन ने पंक-रॉलिंस को धराशाई किया. इस हफ्ते तीनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होने वाला है. यह काम इतनी आसानी से तो होगा नहीं. पंक और रॉलिंस साथ मिलकर रोमन को सबक सिखा सकते हैं. दोनों रेंस को देखकर बहुत ज्यादा गुस्से में लग रहे हैं. इस तरह की स्थिति होती है तो एक बार फिर रेंस को नुकसान सहना पड़ सकता है. पॉल हेमन को भी पंक और रॉलिंस घेरे में ले सकते हैं. यह भी हो सकता है कि रोमन ही द बेस्ट इन द वर्ल्ड और सैथ के ऊपर जानलेवा हमला कर दें. कोई भी उलटफेर प्रशंसको को दिख सकता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- WWE के 3 प्रसिद्ध कपल्स जो Road To WrestleMania 41 के दौरान सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.