SmackDown: 4 अप्रैल, 2025 को होने वाला WWE SmackDown का शो मजेदार होने की उम्मीद है. कंपनी द्वारा पहले ही कुछ बड़ी घोषणाएं कर दी गई हैं. WrestleMania 41 बहुत जल्द होने वाला है तो मैचों का ऐलान भी किया जा सकता है. भारतीय फैंस के लिए यह शो काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि Netflix पर सभी एपिसोड आने वाले हैं। सोनी स्पोर्ट्स के साथ WWE की डील खत्म हो गई है. पिछले कुछ हफ्ते सभी के लिए बढ़िया रहे. रोमन रेंस के आने से चीजें शानदार रहीं. मार्च महीने में कंपनी के यूरोप दौरे को भारी सफलता मिली. यहां हम आपको स्मैकडाउन के आने वाले शो में 3 बड़े उलटफेर के बारे में बताएंगे जो हो सकते हैं.
WWE SmackDown में जैकब फाटू को मिल सकती है हार
SmackDown में जैकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच Last Man Standing मैच होगा. दोनों की आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे का बुरा हाल कर चुके हैं. जैकब फाटू को सिंगल्स मैच में अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है. वह अजेय रहे हैं लेकिन इस बार गड़बड़ हो सकती है. स्ट्रोमैन के हाथों उन्हें मात मिल सकती है. ब्रॉन को हरा पाना उनके लिए काफी मुश्किल काम हो सकता है. अगर एलए नाइट फाटू के ऊपर धावा बोलते हैं फिर उनका काम-तमाम हो जाएगा. दर्शक जरूर इस मैच को लेकर उत्साहित होंगे क्योंकि खूब तोड़फोड़ हो सकती है.
Set for #SmackDown next Friday (April 4):
— PW Chronicle (@_PWChronicle) March 29, 2025
• Braun Strowman vs. Jacob Fatu – Last Man Standing Match
• B-Fab vs. Naomi pic.twitter.com/UadmhZvQ57
सोलो सिकोआ को मिल सकता है धोखा
WrestleMania 41 में सोलो सिकोआ का मैच जैकब फाटू के साथ हो सकता है. इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब WWE द्वारा बड़ा खेल खेला जा सकता है. सिकोआ और फाटू के बीच पिछले कुछ महीनों से मनमुटाव चल रहा है. फाटू ने सोलो से कह दिया है कि वह अपने काम से मतलब रखें. Last Man Standing मैच में अगर सोलो की वजह से जैकब को हार मिलती है तो फिर उनका खून खौल जाएगा. वह अंत में गुस्से में आकर सोलो की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इसके बाद तो नई ब्लडलाइन लगभग खत्म हो जाएगी. वहीं दर्शकों को इनके बीच रेसलमेनिया में मैच भी देखने को मिल जाएगा.
Jacob Fatu : YARRAMIIIIII 🗣️🗣️🗣️
— Ceaser Wrestling (@CeaserWrestles) March 28, 2025
Solo Sikoa : Almost breaks the Character
LMAOOO 😭😭😭#SmackDown pic.twitter.com/hU92Vqhg0I
नेओमी को मिल सकती है हार
नेओमी की लड़ाई मौजूदा वक्त में जेड कार्गिल के साथ चल रही है लेकिन उनका मैच स्मैकडाउन में बी-फैब के साथ होने वाला है. नेओमी हील चुकी हैं और उन्होंने अपने रंग-रूप दिखा दिए हैं. वह किसी भी हाल में कार्गिल को सबक सिखाना चाहती हैं. पिछले महीने जेड ने एलिमिनेशन चैंबर मैच में आकर नेओमी का बुरा हाल कर दिया था. हालांकि, बी-फैब के खिलाफ होने वाले मैच में नेओमी को हार का सामना करना पड़ सकता है. कार्गिल आकर उन्हें मजा चखा सकती हैं. यह बड़ा उलटफेर इस हफ्ते SmackDown में होने की पूरी संभावना है.
JADE CARGILL GOES AFTER NAOMI OMG!#WWEChamber
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 2, 2025
pic.twitter.com/a1hS3UGTCR