3 तरीके जिनसे WWE Saturday Night’s Main Event में Cody Rhodes vs Drew McIntyre अनडिस्प्यूटेड टाइटल मैच का अंत हो सकता है
WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. इस मैच में बवाल होना पक्का लग रहा है. दोनों की राइवलरी जबरदस्त चल रही है. आइए आपको बताते हैं कि मुकाबले का अंत किस अंदाज में हो सकता है.
Saturday Night’s Main Event: WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन आगामी 1 नवंबर को होने वाला है. सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. इनके मैच में बहुत मजा आने वाला है. टाइटल में बदलाव भी इस बार देखने को मिल सकता है. दोनों की राइवलरी अभी तक जबरदस्त रही है. यहां हम तीन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे Saturday Night’s Main Event में कोडी और मैकइंटायर के बीच मैच का अंत हो सकता है.
कोडी रोड्स की जीत
समरस्लैम 2025 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से उनका टाइटल रन ज्यादा खास नहीं रहा है. एक बार ही उन्होंने अपना टाइटल दांव पर लगाया है. इससे पहले वह मैकइंटायर के ऊपर जीत हासिल कर चुके हैं. कोडी मौजूदा समय में WWE के फेस हैं. शायद कंपनी उन्हें हराने के बारे में नहीं सोचेगी. हो सकता है कि इस बार भी मैकइंटायर को पिन करते हुए कोडी टाइटल रिटेन कर लें.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 सुपरस्टार्स जिनकी 2025 में इंजरी से Triple H को तगड़ा नुकसान हुआ
ड्रू मैकइंटायर की जीत
वैसे देखा जाए तो समरस्लैम 2025 के बाद से कोडी रोड्स का टाइटल रन ज्यादा खास नहीं रहा है. एक ही बार उन्होंने टाइटल डिफेंड किया है. कुछ समय के लिए वह गायब भी हो गए थे. ड्रू मैकइंटायर पिछले कुछ सालों से तगड़ा काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में वह टाइटल भी डिजर्व करते हैं. हो सकता है कि इस बार वह कोडी को पिन कर नए चैंपियन बन जाएं. इस चीज की संभावनाएं बहुत लग रही हैं.
धोखे से कोडी रोड्स की हार
कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन की राइवलरी का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. ऑर्टन का हील टर्न कब होगा यह भी देखना बाकी है. ऑर्टन कई बार रोड्स के टाइटल पर नजरें गड़ा चुके हैं. इस बार ऑर्टन का हील टर्न देखने को मिल सकता है. Saturday Night’s Main Event में कोडी को ऑर्टन द्वारा धोखा मिल सकता है. रैंडी की वजह से कोडी को हार का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:-‘पूरी तरह से रिटायर…’- WWE से निकाले गए खूंखार रेसलर Braun Strowman ने बड़ा ऐलान कर चौंकाया