3 तरीके जिनसे WWE Crown Jewel 2025 में होने वाले John Cena vs AJ Styles मैच का अंत हो सकता है
WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच तगड़ा मैच होने वाला है. आइए आपको कुछ तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे इनके मैच का अंत हो सकता है.

Crown Jewel 2025: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. पहली बार सऊदी अरब से बाहर इसे कराया जा रहा है. वहां पर सबसे बड़ा मैच जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच होगा. 2018 के बाद पहली बार इनके बीच मैच होने जा रहा है. स्टाइल्स कह चुके हैं कि वह सीना को हराकर रहेंगे. दोनों की दुश्मनी पहले काफी शानदार रही थी. खैर यहां हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे सीना और स्टाइल्स के मैच का अंत हो सकता है.
जॉन सीना की क्लियर जीत
हाल ही में हुए Wrestlepalooza में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना के ऊपर जबरदस्त जीत हासिल की. लैसनर ने सीना को सात एफ-5 लगाए. उनकी बुरी हालत देखकर एरीना में बैठे फैंस रोने लग गए थे. इसके बाद से टीवी पर वह नज़र नहीं आए. Crown Jewel 2025 में स्टाइल्स के साथ उनके बढ़िया मैच की उम्मीद जताई जा रही है. सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है तो लगातार दो बार हार WWE उन्हें शायद बुक नहीं करेगी. इस लिहाज से देखा जाए तो स्टाइल्स के ऊपर क्लियर जीत सीना हासिल कर सकते हैं.
BREAKING: John Cena vs. AJ Styles is official for Crown Jewel. pic.twitter.com/a2oAgvmi93
— Wrestle Features (@WrestleFeatures) September 23, 2025
ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जिनके भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में आने से कंपनी हो सकती है मालामाल
एजे स्टाइल्स की जीत
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच अभी तक चार मुकाबले हुए हैं. दोनों 2-2 की बराबरी पर चल रहे हैं. एक अंतिम मुकाबले में जिसकी जीत होगी वह ऊपर आ जाएगा. स्टाइल्स ने हमेशा सीना को तगड़ी चुनौती पेश की. स्टाइल्स ने कह दिया है कि वह 2026 में रिटायर हो जाएंगे. हो सकता है कि कंपनी इस बार सीना के खिलाफ स्टाइल्स को जीत के लिए बुक करे. स्टाइल्स एक बढ़िया मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर सकते हैं.
"I GET TO BEAT UP JOHN CENA!" 😂
— WWE (@WWE) September 30, 2025
AJ Styles thanks the WWE Universe for speaking up and helping him get his match against John Cena at Crown Jewel! pic.twitter.com/nJHrGjPCZ9
दखलअंदाजी से जॉन सीना की हार
Crown Jewel 2025 में होने वाले जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के मैच में दखलअंदाजी की संभावना भी है. ब्रॉक लैसनर भी मैच में आ सकते हैं. हो सकता है कि वह सीना के ऊपर अटैक कर दें. इस वजह से सीना की हार हो सकती है. द मिज़ के आने की संभावनाएं भी हैं. हाल ही में उन्होंने सीना के खिलाफ एक अंतिम मैच के लिए कहा था. मिज़ की वजह से सीना की हार हो सकती है. द रॉक भी मुकाबले में आ सकते हैं. सीना अपने रिटायरमेंट टूर में रॉक के साथ मैच लड़ने के संकेत दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जो वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन Triple H उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं