---Advertisement---

WWE

3 तरीके जिनसे WWE रिंग में SummerSlam 2025 से पहले Roman Reigns वापसी कर दर्शकों को सरप्राइज दे सकते हैं

WWE में रोमन रेंस की वापसी की कोई समय सीमा नहीं है. आने वाले प्रमुख प्रीमियम लाइव इवेंट्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह कभी भी रिंग में आ सकते हैं.

WWE
WWE

WWE: WWE WrestleMania 41 रोमन रेंस के लिए सही नहीं रहा. उन्हें सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पॉल हेमन ने पंक और रेंस को धोखा दिया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन की हालत खराब की. तब से WWE टीवी पर रेंस दिखाई नहीं दिए हैं.

उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. WWE के आने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही धमाकेदार होने वाले हैं. यहां हम आपको तीन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे SummerSlam 2025 से पहले रेंस वापसी कर दर्शकों को सरप्राइज दे सकते हैं

---Advertisement---

WWE Saturday Night’s Man Event में कर सकते हैं वापसी

आगामी 24 मई को Saturday Night’s Man Event का आयोजन होने वाला है. कंपनी इस शो को बड़ा बनाने की पूरी कोशिश करेगी. वहां पर सैमी ज़ेन और सीएम पंक का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस के साथ होगा. यह मुकाबला धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है.

ब्रेकर और रॉलिंस मिलकर रोमन का बुरा हाल कर चुके हैं. रोमन के दिमाग में जरूर बदले की भावना चल रही होगी. रेंस अब Saturday Night’s Man Event में सरप्राइज एंट्री कर रॉलिंस और ब्रेकर को सबक सिखा सकते हैं. उनकी वजह से पंक और सैमी को जीत मिल सकती है. वैसे टीवी पर रेंस की वापसी का यह एकदम सही तरीका हो सकता है.

---Advertisement---

WWE Money in the Bank 2025 का हिस्सा बन सकते हैं रोमन रेंस

अगले महीने 7 जून को Money in the Bank 2025 होने वाला है. हमेशा की तरह इस बार भी प्रीमियम लाइव इवेंट को मजेदार बनाया जाएगा. मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच पर सभी की नजरें रहती हैं. रोमन मेंस लैडर मैच में अचानक आकर इसका हिस्सा बन सकते हैं.

ट्रिपल एच द्वारा इस बार रोमन की बुकिंग कुछ अलग तरीके से की जा सकती है. लैडर मैच में अगर अचानक रोमन आ गए तो फिर यह सबसे बड़ा सरप्राइज होगा. रेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत गए तो यह उनके करियर की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. कंपनी को उन्हें यह बड़ा मौका जरूर देना चाहिए.

Night of Champions के लिए वापसी कर सकते हैं रोमन रेंस

अगले महीने 28 जून को Night of Champions का आयोजन सऊदी अरब में होने वाला है. हाल ही में WWE ने इसका ऐलान किया था. आप सभी जानते हैं कि WWE द्वारा सऊदी में हमेशा बड़े स्टार्स का प्रयोग किया जाता है. रोमन रेंस भी कई सालों से वहां पर प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

Night of Champions के लिए रोमन रेंस वापसी कर सकते हैं. वहां पर उनका मुकाबला हो सकता है. इससे पहले होने वाले Raw और SmackDown में आकर रेंस अपना मैच तय कर सकते हैं. कंपनी जरूर उन्हें सऊदी अरब ले जाएगी. पिछले साल भी सऊदी में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में रेंस सिक्स मैन टैग टीम मैच में शामिल थे.

ये भी पढ़ें- WWE में Brock Lesnar को हराने वाले एक पांव वाले रेसलर का कमाल, AEW में किया डेब्यू, पहले ही मैच में खतरनाक एक्शन से चौंकाया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gill Test Captain
क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित के बाद शुभमन गिल बन सकते हैं नए टेस्ट कप्तान? जानिए क्या हैं वजहें

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा तेज है. उनके हालिया प्रदर्शन, लीडरशिप स्किल्स और अनुशासन को देखते हुए उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

View All Shorts