WWE: WWE WrestleMania 41 रोमन रेंस के लिए सही नहीं रहा. उन्हें सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पॉल हेमन ने पंक और रेंस को धोखा दिया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन की हालत खराब की. तब से WWE टीवी पर रेंस दिखाई नहीं दिए हैं.
उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. WWE के आने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही धमाकेदार होने वाले हैं. यहां हम आपको तीन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे SummerSlam 2025 से पहले रेंस वापसी कर दर्शकों को सरप्राइज दे सकते हैं
WWE Saturday Night’s Man Event में कर सकते हैं वापसी
आगामी 24 मई को Saturday Night’s Man Event का आयोजन होने वाला है. कंपनी इस शो को बड़ा बनाने की पूरी कोशिश करेगी. वहां पर सैमी ज़ेन और सीएम पंक का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस के साथ होगा. यह मुकाबला धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है.
ब्रेकर और रॉलिंस मिलकर रोमन का बुरा हाल कर चुके हैं. रोमन के दिमाग में जरूर बदले की भावना चल रही होगी. रेंस अब Saturday Night’s Man Event में सरप्राइज एंट्री कर रॉलिंस और ब्रेकर को सबक सिखा सकते हैं. उनकी वजह से पंक और सैमी को जीत मिल सकती है. वैसे टीवी पर रेंस की वापसी का यह एकदम सही तरीका हो सकता है.
WWE Money in the Bank 2025 का हिस्सा बन सकते हैं रोमन रेंस
अगले महीने 7 जून को Money in the Bank 2025 होने वाला है. हमेशा की तरह इस बार भी प्रीमियम लाइव इवेंट को मजेदार बनाया जाएगा. मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच पर सभी की नजरें रहती हैं. रोमन मेंस लैडर मैच में अचानक आकर इसका हिस्सा बन सकते हैं.
ट्रिपल एच द्वारा इस बार रोमन की बुकिंग कुछ अलग तरीके से की जा सकती है. लैडर मैच में अगर अचानक रोमन आ गए तो फिर यह सबसे बड़ा सरप्राइज होगा. रेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत गए तो यह उनके करियर की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. कंपनी को उन्हें यह बड़ा मौका जरूर देना चाहिए.
Night of Champions के लिए वापसी कर सकते हैं रोमन रेंस
अगले महीने 28 जून को Night of Champions का आयोजन सऊदी अरब में होने वाला है. हाल ही में WWE ने इसका ऐलान किया था. आप सभी जानते हैं कि WWE द्वारा सऊदी में हमेशा बड़े स्टार्स का प्रयोग किया जाता है. रोमन रेंस भी कई सालों से वहां पर प्रदर्शन करते आ रहे हैं.
Night of Champions के लिए रोमन रेंस वापसी कर सकते हैं. वहां पर उनका मुकाबला हो सकता है. इससे पहले होने वाले Raw और SmackDown में आकर रेंस अपना मैच तय कर सकते हैं. कंपनी जरूर उन्हें सऊदी अरब ले जाएगी. पिछले साल भी सऊदी में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में रेंस सिक्स मैन टैग टीम मैच में शामिल थे.