2025 में WWE से निकाली गई 3 खूबसूरत हसीनाएं जिन्हें Triple H ने कंपनी में वापस लाना चाहिए
WWE में साल 2025 में अभी तक बहुत कुछ घट चुका है. दिग्गजों ने वापसी कर अपना जलवा दिखाया है. बिजनेस में भी कंपनी को काफी फायदा हुआ है. इस बीच WWE ने रेसलर्स को रिलीज कर सभी को हैरान भी किया. ट्रिपल एच ने कुछ विमेंस स्टार्स को दोबारा वापस लाकर फैंस को खुश करना चाहिए. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.

Former WWE Stars: 2025 अभी तक WWE के लिए बढ़िया रहा है. बिजनेस में कंपनी को काफी सफलता मिली है. यूएस के बाहर अब काफी ध्यान दिया जा रहा है. कुछ दिग्गजों ने वापसी कर फैंस को तोहफा दिया. ब्रॉक लैसनर और एजे ली ने वापस आकर सभी को खुश किया. खैर बीच-बीच में WWE ने बड़ा कदम उठाते हुए कुछ स्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता भी दिखाया. यहां हम आपको 2025 में WWE से निकाली गई तीन खूबसूरत हसीनाओं के बारे में बताएंगे जिन्हें ट्रिपल एच ने कंपनी में वापस लाना चाहिए.
डकोटा काई
डकोटा काई ने WWE में बढ़िया काम किया. पिछले कुछ साल उनके लिए शानदार रहे. विमेंस डिवीजन में उन्होंने अपनी धाक जमाई. बड़े मुकाबलों में भी वह शामिल रहीं. जब लगा था था कि काई बहुत जल्द चैंपियन बनेंगी उससे पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया. मई की शुरुआत में जब काई के रिलीज होने की खबर आई तो सभी हैरान रह गए थे. किसी को समझ नहीं आया कि आखिर अच्छे काम के बावजूद काई को क्यों निकाल दिया गया. काई में वर्ल्ड चैंपियन बनकर बिजनेस देने की पूरी क्षमता है. ट्रिपल एच ने जरूर उनकी वापसी करानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जो John Cena के 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
ब्लेयर डेवेनपोर्ट
ब्लेयर डेवेनपोर्ट में भी काफी कम समय में WWE में अपना बड़ा नाम बना लिया था. NXT में उन्होने जोरदार प्रदर्शन किया. उनके तगड़े काम की बदौलत ही 2024 में उनकी SmackDown में एंट्री हुई. वहां पर भी उन्होने बढ़िया मुकाबले लड़े. ऐसा लगा था कि कंपनी द्वारा उन्हें पुश दिया जाएगा लेकिन यह नहीं हो पाया. WWE ने उन्हें इस साल फरवरी में रिलीज कर दिया. उनकी बुकिंग पर भी बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया था. ट्रिपल एच को एक बार फिर ब्लेयर को WWE में लाने के बारे में सोचना चाहिए.
शायना बैजलर
शायना बैजलर ने भी WWE में अपना खूब दम दिखाया. जुलाई में कंपनी ने उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया था. बैजलर को WWE ने नहीं निकालना चाहिए था. उनकी वजह से विमेंस डिवीजन काफी मजबूत हुआ था. अपने मजबूत शरीर और तगड़े एक्शन के लिए वह जानी जाती थी. टॉप रेसलर्स के साथ उनकी दुश्मनी रही. शायना को रिंग में देखकर फैंस भी खुश हो जाते थे. ट्रिपल एच ने जरूर उन्हें वापस लाकर बड़ा मौका देना चाहिए. शायना के आने से विमेंस डिवीजन और ज्यादा मजबूत हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में पति को मिले धोखे पर हैरान हुई Becky Lynch, सोशल मीडिया पर 5 शब्दों में दी अपनी प्रतिक्रिया