---Advertisement---

 
WWE

पिछले 10 सालों में Goldberg द्वारा WWE में लड़े गए 3 खराब मैच जिन्हें फैंस ने खूब ‘गाली’ दी

गोल्डबर्ग रिंग में अपनी खूबसूरत कला के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कई सालों का अनुभव है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनके द्वारा लड़े गए मैचों को सफलता नहीं मिल पाई है.

WWE

WWE: गोल्डबर्ग का नाम रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा है. WCW के दिनों से ही उनकी कहानी चलती आ रही है. दमदार शरीर और एक्शन से उन्होंने हमेशा अपने दुश्मनों को धराशाई किया. गोल्डबर्ग 58 साल के हो चुके हैं और वह बहुत जल्द अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. हालांकि, पिछले कुछ मुकाबले उनके बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं. प्रशंसकों को उन्होंने खूब निराश किया है. यहां हम पिछले 10 सालों में दिग्गज द्वारा WWE में लड़े गए तीन खराब मैचों के बारे में बताएंगे जिन्हें फैंस ने खूब ‘गाली’ दी हैं.

SummerSlam 2021

SummerSlam 2021 में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. इस मुकाबले को लेकर सभी उत्साहित हैं. दोनों अपनी अपार ताकत के लिए जाने जाते हैं. यह मुकाबला बहुत ही खराब रहा. गोल्डबर्ग के प्रदर्शन को देखकर फैंस ने अपना सिर पकड़ लिया था. करीब सात मिनट तक चले इस मुकाबले में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा.

---Advertisement---

मुकाबले में लैश्ले ने गोल्डबर्ग को बढ़िया दिखाने की पूरी कोशिश लेकिन हॉल ऑफ फेमर अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लैश्ले ने दिग्गज के घुटने पर निशाना साधा. इसके बाद रेफरी ने बेल बजाने का आदेश दे दिया. लैश्ले ने टेक्निकल नॉकआउट के जरिए जीत हासिल की.

WWE Super ShowDown 2019

WWE की सऊदी अरब के साथ 10 साल की डील साल 2018 में शुरू हुई. 2019 में कंपनी ने बड़ा दांव खेला. उन्होंने WWE Super ShowDown 2019 में गोल्डबर्ग और द अंडरेटकर के बीच मैच तय कर दिया. इस मुकाबले को बहुत प्रमोट किया गया. कागजों पर यह मुकाबला बड़ा था लेकिन इन-रिंग एक्शन के मामले में फिसड्डी साबित हुआ.

---Advertisement---

दोनों दिग्गजों ने मुकाबले में बहुत गलतियां की. गोल्डबर्ग तो अपने कुछ मूव्स लगाने से पहले पस्त पड़ गए. अपने हेटबट से उन्होंने खुद को ही चोट पहुंचाई. गोल्डबर्ग ने जैकहैमर के लिए टेकर को उठाया लेकिन उनसे मूव ही नहीं लग पाया. टेकर ने मुकाबले में अंत में जीत हासिल की. फैंस ने इस मैच को बिल्कुल पसंद नहीं किया.

WWE Elimination Chamber 2022

Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस ने अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच WWE रिंग में पहली बार मुकाबला हुआ. इस कारण से फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे. दोनों के बीच 2020 में मैच होने वाला था लेकिन कोविड के चलते प्लान में बदलाव हो गया.

रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. छह मिनट तक चले इस मुकाबले में रेंस का दबदबा देखने को मिला. गोल्डबर्ग कहीं से कहीं तक मैच में नहीं दिखे. रेंस ने आसानी से उन्हें हराकर टाइटल रिटेन कर लिया था. मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर गोल्डबर्ग को लेकर फैंस का खूब गुस्सा फूटा था.

ये भी पढ़ें:- भारतीय फैंस को झटका, 5 WWE दिग्गज जो भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं आएंगे

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.