---Advertisement---

WWE

3 प्रसिद्ध रेसलर्स जिनका WWE WrestleMania 41 में मैच लड़ने का सपना चोट की वजह से टूट गया

WWE WrestleMania 41 में कुछ स्टार्स चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. एक फेमर रेसलर का तो मैच भी रद्द कर दिया गया है.

WWE
WWE

WWE: WWE के साल के सबसे बड़े शो WrestleMania में प्रदर्शन करने का सपना हर कोई देखता है. इस खास इवेंट में पूरी दुनिया की नजरें होती हैं. स्टार्स के अच्छे एक्शन को सराहा जाता है. कुछ को सफलता मिल पाती है लेकिन कुछ को निराश होना पड़ता है. रोमन रेंस इस साल 10वीं बार मेन इवेंट करेंगे.

आप सोच सकते हैं कि उन्हें किस लेवल पर आगे बढ़ाया गया है. कई ऐसे सुपरस्टार्स भी होते हैं जिनका सपना इंजरी खा जाती है. यहां हम आपको 3 प्रसिद्ध रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनका WrestleMania 41 में मैच लड़ने का सपना चोट की वजह से टूट गया है.

---Advertisement---

WWE में ब्रॉन्सन रीड को पिछले साल आई थी चोट

ब्रॉन्सन रीड अगर चोटिल नहीं हुए होते तो वह WrestleMania 41 के किसी तगड़े मैच में जरूर शामिल होते. पिछले साल उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन को कोई भूल नहीं सकता है. सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की उन्होंने हालत खराब की. सर्वाइवर सीरीज में हुए ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच में सोलो सिकोआ की टीम के साथ वह थे. हालांकि, इस मैच में आई इंजरी के कारण उन्हें नुकसान झेलना पड़ा. उनका पैर टूट गया था. रीड ने खुद जानकारी दी की वह रेसलमेनिया 41 से भी बाहर गए हैं. ऐसा लगता है कि अभी भी उनके वापस आने में दो-तीन महीनों का समय लगेगा.

केविन ओवेंस ने की दिल तोड़ देने वाली घोषणा

हाल ही में केविन ओवेंस ने एक दुखद खबर स्मैकडाउन में सुनाई. केविन ने कहा कि वह गर्दन की चोट से लंबे समय से जूझ रहे हैं. ओवेंस ने ऐलान किया कि वह इसकी सर्जरी कराएंगे और इस कारण रेसलमेनिया 41 का हिस्सा नहीं बनेंगे. केविन का मैच WWE ने रैंडी ऑर्टन के साथ तय किया था. ओवेंस टॉप रेसलर के रूप में पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहे हैं. उनके रेसलमेनिया में ना रहने से कहीं ना कहीं प्रशंसक भी निराश होंगे. उनकी वापसी की भी कोई समय सीमा नहीं है. सर्जरी के बाद तीन से चार महीने उन्हें वापस आने में लग सकते हैं.

---Advertisement---

जेडी मैकडॉना का टूटा सपना

जजमेंट डे के जरिए जेडी मैकडॉना भी एकदम से फैंस की नजरों में आ गए थे. उनके भी रेसलमेनिया 41 में बड़े मैच की उम्मीद थी लेकिन चोट ने मामला बिगाड़ दिया. इस साल जनवरी में Rawके एपिसोड में मैच के दौरान उनकी गर्दन टेबल से टकरा गई थी. वहां से खबर सामने आई कि कुछ महीनों तक इंजरी के कारण वह प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. अब तो यह क्लियर है कि वह रेसलमेनिया के बाद ही वापस आ पाएंगे. मैकडॉना खुद कह चुके हैं उन्हें सही होने में अभी लंबा समय लगने वाला है. रेसलमेनिया में जेडी के ना होने से भी दर्शकों को बुरा लगेगा.

ये भी पढ़ें- WWE के 3 फेमस रेसलर्स जिन्हें WWE WrestleMania 41 का हिस्सा ना बनाकर Triple H बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

Digvesh Rathi
क्रिकेट

IPL 2025: दिग्वेश राठी ने अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' पर किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर लिखते क्या हैं?

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह विकेट लेने के बाद जमीन पर क्या लिखते हैं.

View All Shorts