3 रेसलर्स जिन्हें WWE में बहुत बड़ा धोखा Triple H दे चुके हैं, एक दिग्गज ने गंवाया था अपना टाइटल
WWE में ट्रिपल एच के काम को हमेशा ही तारीफ मिली. उन्होंने अपने चौंकाने वाले कारनामों से खूब तालियां बटोरीं. अपने करियर में ट्रिपल एच ने कई लोगों को धोखा भी दिया.
Triple H: कुछ साल पहले विंस मैकमैहन ने WWE से इस्तीफा दे दिया था. विवादों में उनका नाम आ गया था. इसके बाद ट्रिपल एच क्रिएटिव हेड बने. उनके काम से सभी खुश हैं. द गेम का रेसलिंग करियर भी बढ़िया रहा था. 14 बार उन्होंने वर्ल्ड खिताब अपने नाम किया. WWE में विलेन किरदार में हमेशा उन्होंने जबरदस्त काम किया. उनकी वजह से कई स्टार्स को फायदा भी पहुंचा.
रिंग में उनके द्वारा दिए गए यादगार पलों को आज भी दर्शकों द्वारा याद किया जाता है. अथॉरिटी पॉवर को लेकर भी वह पहले चर्चा में रहते थे, जिसका उन्होंने कई बार गलत इस्तेमाल भी किया. यहां पर हम आपको तीन रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें ट्रिपल एच WWE में धोखा दे चुके हैं.
2013 में डेनियल ब्रायन को दिया था धोखा
डेनियल ब्रायन अब AEW का हिस्सा हैं. हालांकि, WWE में तगड़े काम की बदौलत उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. SummerSlam 2013 में उनके साथ दगाबाजी हुई थी. शो में जॉन सीना ने ब्रायन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. ट्रिपल एच मुकाबले में गेस्ट रेफरी की भूमिका में थे. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और अंत में डेनियल नए चैंपियन बन गए. वह जीत की खुशी ज्यादा देर तक नहीं मना पाए.
रैंडी ऑर्टन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन करने के लिए बाहर आए. रैंडी जब वापस जाने लगे तो ट्रिपल एच ने रिंग में ब्रायन को पैडिग्री देते हुए गिरा दिया. ऑर्टन ने इसका फायदा उठाया और कैश-इन के जरिए चैंपियन बन गए. ट्रिपल एच ने डेनियल को बड़ा धोखा दिया था.
2016 में सैथ रॉलिंस को ट्रिपल एच ने दिया था झटका
सैथ रॉलिंस को भी ट्रिपल एच अपने जाल में फंसा चुके हैं. Raw के शो में चार स्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बिग केस और केविन ओवेंस लड़ रहे थे. मैच में ट्रिपल एच ने भी दखल दिया. उन्होंने अपनी पैडिग्री के जरिए रोमन को रॉलिंस के हाथों एलिमिनेट करा दिया.
रॉलिंस को लग गया था कि वह अब ट्रिपल एच की मदद से चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. द गेम ने रॉलिंस को ही पैडिग्री लगाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. ट्रिपल एच के इस बड़े धोखे का फायदा उठाकर केविन ओवेंस नए चैंपियन बन गए. रॉलिंस रिंग में निराश होकर अपना सिर पीट रहे थे.
2004 में रैंडी ऑर्टन को मिला था धोखा
ट्रिपल एच ने अपने शुरुआती करियर में ज्यादातर हील के रूप में ही काम किया. उनकी वजह से ही एवोल्यूशन फैक्शन को अच्छी सफलता मिली. इसमें उनके अलावा बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर शामिल थे. Raw ब्रांड में इन सभी ने मिलकर खूब तबाही मचाई. 2004 में ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को भी बड़ा धोखा देकर उन्हें ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखाया.
SummerSlam 2004 में ऑर्टन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने. उन्होंने इसके बाद Raw में अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया. एवोल्यूशन ने इसका जश्न मनाया और उस समय बतिस्ता ने कंधे पर ऑर्टन को उठाया था. अचानक ट्रिपल एच ने थंब डाउन किया और बतिस्ता ने ऑर्टन को नीचे गिरा दिया. द गेम ने फिर ऑर्टन को बुरी तरह पीटा.
ये भी पढ़ें- WWE में Roman Reigns के भाई की गर्दन टूटने से बची, बड़ा हादसा टला, गलत छलांग से करियर हो सकता था खत्म