WrestleMania 41 के बाद 3 रेसलर्स जिनकी WWE में वापसी Triple H करा सकते हैं
WWE WrestleMania 41 बहुत ही बेहतरीन होने वाला है. कंपनी ने जरूर कुछ सरप्राइज देने की योजना बनाई होगी. हालांकि, इसके बाद कुछ स्टार्स की वापसी हो सकती है.
Triple H : WWE ने WrestleMania 41 के लिए बड़े मुकाबले तय कर दिए गए हैं. अगले महीने यह इवेंट होने वाला है. कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. सीना ने कुछ हफ्ते पहले हील टर्न लिया था. रोड्स के करियर का यह सबसे बड़ा मैच होने वाला है. मौजूदा समय में कई रेसलर्स WWE से बाहर भी चल रहे हैं. किसी को इंजरी आई है तो कोई रेस्ट कर रहा है. कुछ की वापसी जल्द हो सकती है. WrestleMania 41 के बाद भी रिंग में तगड़ा एक्शन जारी रहेगा. यहां हम आपको तीन रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनकी WrestleMania 41 के बाद ट्रिपल एच वापसी करा सकते हैं.
बैकी लिंच WrestleMania 41 के बाद ही अब आएंगी
पिछले साल मई में लिव मॉर्गन के खिलाफ बैकी लिंच ने अपना अंतिम मैच WWE में लड़ा था. इसके बाद से वह गायब चल रही हैं. कुछ समय पहले उनके पति सैथ रॉलिंस ने कहा था कि वह वापसी की तैयारी में लगी हुई हैं. WrestleMania 41 से पहले अब उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं बन रही है. हालांकि, दर्शक उन्हें रिंग में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. ट्रिपल एच शायद अभी उन्हें नहीं लाना चाहते हैं. लगता है कि उनकी वापसी आगे के लिए बचाकर रखी गई है. इस समय कोई स्टोरी भी नहीं है जिसमें वह शामिल हो पाए. सभी की अपनी अलग-अलग स्टोरी चल रही है. WrestleMania 41 के आयोजन में ज्यादा समय ना होते हुए यह कहा जा सकता है कि बैकी की वापसी बाद में ही होगी.
गोल्डबर्ग भी WrestleMania 41 के बाद ही आएंगे
पिछले साल गोल्डबर्ग ने कहा था कि वह 2025 में WWE में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. WrestleMania 41 या उससे पहले उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब यह काफी मुश्किल है। गोल्डबर्ग का अभी वापस आना बेकार है. WWE में इस समय कई रोचक चीजें चल रही हैं. उनके आने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और ना ही उनकी ज्यादा पूछ होगी. इस वजह से लगता है कि ट्रिपल एच ने उनकी एंट्री का प्लान बाद के लिए बनाया है. SummerSlam के टाइम पर वह आकर अपना अंतिम मैच लड़ सकते हैं. कुछ समय पहले इस बात का जिक्र वह कर भी चुके हैं.
ब्रॉक लैसनर की वापसी के बारे में अभी नहीं सोचा जाएगा
SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपना अंतिम मैच लड़ा था. तब से उनका पत्ता भी साफ है. लंबा समय हो गया और उनकी वापसी का कोई अता-पता नहीं है. इस साल उनके वापस आने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. WrestleMania 41 से पहले तो यह चीज मुमकिन नहीं लग रही है. हाल ही में एक बड़े विवाद में भी उनका नाम सामने आया था. WrestleMania 41 के बाद ही उनकी रिंग में एंट्री संभव हो पाएगी. हो सकता है कि उन्हें SummerSlam के लिए बुक किया जाए. इस इवेंट में उन्हें हमेशा कामियाबी मिली है. गंथर जैसे स्टार के साथ अभी उनका ड्रीम मैच बचा है. ट्रिपल एच ने जरूर इसके लिए योजना बनाई होगी.
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania में John Cena vs Cody Rhodes मैच पर भविष्यवाणी, खत्म होगा नाईटमेयर का राज और मिलेगा नया किंग?