Triple H द्वारा लिए गए 3 गलत फैसले जिनसे WWE में John Cena का हील रन फिसड्डी साबित हुआ
WWE एलिमिनेशन चैंबर 2025 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था. रेसलमेनिया 41 से पहले उन्होंने बेबीफेस टर्न लिया. उनका हील रन हमेशा विवादों में ही रहा. इसे ज्यादा खास सफलता नहीं मिल पाई. इसमें कहीं ना कहीं बुकिंग भी एक बड़ी गलती थी. आइए आपको इसके पीछे के कुछ कारणों के बारे में बताते हैं.

John Cena: WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अब खत्म होने की कगार पर है. कुछ ही तारीखें बच गई है. सीना ने एलिमिनेशन चैंबर 2025 में द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. उन्होंने पूरी दुनिया को चौंका दिया. समरस्लैम 2025 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में सीना बेबीफेस बन गए. सीना का हील रन ज्यादा खास नहीं रहा. उनकी बढ़िया बुकिंग नहीं की गई. एक तरह से कहा जाए तो इसे बस खींचा गया. यहां हम आपको ट्रिपल एच द्वारा लिए गए तीन गलत फैसलों के बारे में बात करेंगे जिनसे WWE में सीना का हील रन फिसड्डी साबित हुआ.
द रॉक को ना लाना
एलिमिनेशन चैंबर 2025 से पहले द रॉक ने कोडी रोड्स से उनकी आत्मा की मांग की थी. प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया. रॉक ने अपनी चाल दिखाई और सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न ले लिया. इसके बाद रोमांच चरम पर पहुंच गया था. सभी को लगा था कि कोडी और सीना की राइवलरी में रॉक बने रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रॉक तब से गायब हैं. इस गलत फैसले ने भी सीना के हील रन को बहुत फीका कर दिया. कहीं ना कहीं ट्रिपल एच को रॉक को इसमें शामिल करना चाहिए था.
ये भी पढ़ें:-WWE NXT के 3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H बहुत जल्द मेन रोस्टर में लाकर बड़ा तोहफा दे सकते हैं
आर-ट्रुथ के साथ मैच
जॉन सीना के हील रन के दौरान उनकी कहानी आर-ट्रुथ के साथ भी चली. दोनों के बीच दो मुकाबले हुए. अगर ट्रिपल एच की जगह विंस मैकमैहन होते तो शायद वह सीना और आर-ट्रुथ की कहानी को नहीं लाते. इनकी कहानी और मैच का कोई मतलब हील रन के दौरान नहीं था. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने बेवजह टाइम बर्बाद किया. ट्रुथ की जगह कोई अन्य बड़ा बेबीफेस स्टार होता तो फिर सीना के हील रन को और मजबूती मिलती. द गेम की यह बहुत बड़ी गलती देखने को मिली.
जॉन सीना में कोई बदलाव नहीं आना
जॉन सीना ने जब हील टर्न लिया था तब सभी ने सोचा कि उनकी कुछ चीजों में बदलाव होगा. लगा था कि एक अलग एंट्री की और कपड़ों के साथ वह आएंगे. ऐसा कुछ नहीं रहा बस सीना सीरियस हो गए. यह चीज फैंस को आकर्षित नहीं कर पाई. सीना ने हील रन में जितने भी मैच जीत उनमें सभी का अंत लगभग एक जैसा था. लो-ब्लो और टाइटल का ही सीना प्रयोग किया. यह बहुत ही बोरिंग चीज सभी को लगी. ट्रिपल एच की कहीं ना कहीं खराब बुकिंग कहा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में द फाइनल बॉस होंगे John Cena के अंतिम विरोधी, हॉल ऑफ फेमर ने की भविष्यवाणी