---Advertisement---

 
WWE

Roman reigns से लेकर Seth Rollins…WWE की 3 दुश्मनियां जो कभी भी खत्म होने वाली नहीं हैं

WWE में कुछ रेसलर्स की कहानी लंबे समय से चली आ रही है. इतिहास पर गौर किया जाए तो कहा जा सकता है कि इनकी राइवलरी का कभी द एंड नहीं होने वाला है.

WWE (25)

WWE: WWE में कहानियों का खेल बहुत ज्यादा है. इनकी वजह से ही हर हफ्ते रेसलर्स का कैरेक्टर और किस्सा आगे बढ़ता है. किसी की कहानी हिट हो जाती है तो किसी की फ्लॉप. सुपरस्टार्स की ऑन-स्क्रीन दुश्मनी को लेकर सभी उत्सुक रहते हैं क्योंकि कई चीजें WWE द्वारा दिखाई जाती हैं. सही मौके पर धोखा और खतरनाक हील टर्न जैसे कारनामे आए दिन चलते रहते हैं. पिछले 40 सालों में WWE द्वारा कई दुश्मनियां पेश की गईं, जिसमें द रॉक, द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज शामिल रहे. इन्हें आज भी दर्शकों द्वारा याद किया जाता है. यहां पर हम आपको मौजूदा समय की तीन दुश्मनी के बारे में बताएंगे जो कभी खत्म होने वाली नहीं हैं.

WWE में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की टक्कर होते रहेगी

साल 2012 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने द शील्ड ग्रुप में एक साथ मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. 2014 में रॉलिंस के धोखे के बाद शील्ड टूट गई. इसके बाद रोमन और रॉलिंस कई बार आमने-सामने आए। दोनों के बीच बड़े मुकाबले भी हुए. अभी भी यह चीज जारी है. इनके बीच ऐसी दुश्मनी है जो कभी खत्म नहीं होने वाली है. जब तक दोनों रिटायर नहीं हो जाते हैं तब तक किसी ना किसी मोड़ पर इनका टकराव जरूर होगा. हाल ही में रॉलिंस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जब तक WWE में हैं तब तक रोमन का पीछा नहीं छोड़ेंगे. रॉलिंस कई बार खुलेआम कह चुके हैं कि वह रोमन से बहुत ज्यादा नफरत करते हैं.

---Advertisement---

बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर का टकराव भी हमेशा जारी रहेगा

WWE में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर भी कट्टर दुश्मन हैं. इनके बीच कई मुकाबले हो चुके हैं. दोनों हाथ मिलाना तो दूर एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं. रिंग के बाहर भी लिंच और फ्लेयर निशाना साधने से पीछे नहीं हटती हैं. इनकी दुश्मनी भी अमर है और यह कभी खत्म नहीं होने वाली है. लिंच लंबे समय से WWE में दिखाई नहीं दी हैं. वहीं फ्लेयर का पंगा इस समय टिफनी स्ट्रेटन से चल रहा है. लिंच रिंग में वापसी के बाद शार्लेट को भी टारगेट कर सकती हैं. हो सकता है कि दोनों की लड़ाई फिर शुरू कर दी जाए. आगे भी यह दोनों जब तक WWE में हैं तब तक इनकी दुश्मनी चलती ही रहने वाली है.

---Advertisement---

रोमन रेंस और सीएम पंक भी कभी नहीं बनने वाले हैं पक्के दोस्त

WWE में रोमन रेंस और सीएम पंक का इतिहास तगड़ा रहा है. 2012 से 2014 के बीच में पंक की शील्ड से लड़ाई रही थी. 2014 में WWE से पंक चले गए थे. 2023 के अंत में उन्होंने फिर वापसी की. रोमन और पंक की दुश्मनी अभी भी चल रही है और इसका सालों तक कभी अंत नहीं होने वाला है. बीच-बीच में दोनों जब भी आमने-सामने आएंगे तो एक-दूसरे को निशाना बनाते रहेंगे. अभी तो इनकी दुश्मनी में बहुत कुछ होने वाला है. रोमन को धोखा देकर पंक से हाथ पॉल हेमन मिला सकते हैं. ऐसा होने पर और ही मामला फंस जाएगा. फिर तो रिटायर होने तक दोनों एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- 27 साल के WWE रेसलर के बिगड़े बोल, खुलेआम Roman Reigns के दुश्मन को दी ‘गाली’, मिल सकता है करारा जवाब

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.