WWE के 3 हॉल ऑफ फेमर जिन्हें भारतीय दिग्गज The Great Khali रिंग में करारी हार दे चुके हैं
WWE में भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली ने काफी लंबे समय तक काम किया था. अपने शानदार रन के दौरान वह कई दिग्गजों को मात दे चुके हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE: भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली ने WWE में 2006 में एंट्री की थी. इसके बाद 2014 तक उन्होंने एक्टिव रेसलर के रूप में काम किया. खली ने अपनी लंबी कद-काठी की बदौलत खूब नाम कमाया. इतना ही नहीं उनकी वजह से भारत में भी रेसलिंग को प्रसिद्धि मिली. विंस मैकमैहन ने भी किसी को निराश नहीं किया. उन्होंने खली को समय-समय पर बढ़िया पुश देकर बेहतरीन स्टोरीलाइन्स में डाला. कुछ साल पहले खली को हॉल ऑफ फेम से भी नवाजा गया था. अपने WWE रन के दौरान खली ने हमेशा बड़े रेसलर्स से टक्कर ली. यहां हम आपको तीन WWE हॉल ऑफ फेमर के बारे में बताएंगे जिन्हें खली हरा चुके हैं.
द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने करीब तीन दशक तक फैंस का मनोरंजन किया. कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. टेकर का नाम हर किसी रेसलिंग प्रशंसक की जुबान पर रहता है. अपने डरावने किरदार के लिए हमेशा वह जाने जाते थे. द ग्रेट खली ने जब मेन रोस्टर में एंट्री की तो सबसे पहले अंडरटेकर को ही टक्कर दी थी. दोनों की राइवलरी को आज भी याद किया जाता है. 2006 में हुए Judgment Day प्रीमियम लाइव इवेंट में खली का मुकाबला टेकर के साथ हुआ था. उस समय फैंस का पूरी तरह से समर्थन टेकर के पास था. इसके बावजूद पूरे मुकाबले में खली का दबदबा रहा. अंत में भारतीय दिग्गज ने ही जीत दर्ज की. यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत मानी जाती है.
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो का भी रेसलिंग वर्ल्ड में बड़ा नाम है. कुछ साल पहले उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. बड़ी बात यह है कि वह अभी भी WWE में परफॉर्म करते हैं. 2006 में खली का साथ दिग्गज जेबीएल ने भी दिया. इसके तहत 12 मई को हुए SmackDown के एपिसोड में खली का मुकाबला मिस्टीरियो के साथ हुआ. उस समय मिस्टीरियो के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी थी. रे और खली के बीच मैच ज्यादा खास नहीं रहा. पूरे मुकाबले में मिस्टीरियो के ऊपर खली हावी रहे. खली का बिल्कुल भी बाल बांका रे नहीं कर पाए. अंत में भारतीय स्टार ने आसान जीत दर्ज की.
केन
WWE में 2006 और 2007 द ग्रेट खली के लिए बहुत जबरदस्त रहा था. विंस मैकमैहन ने उन्हें तगड़ा पुश दिया था. 2007 में हुए WrestleMania 23 में खली का मुकाबला तगड़े रेसलर केन के साथ हुआ था. शुरुआत में केन ने खली को शानदार बॉडीस्लैम लगाकर धराशाई कर दिया था. हालांकि, इसके बाद खली के सामने ज्यादा प्रभाव केन नहीं डाल पाए. खली ने तगड़ा चोकस्लैम केन को लगाकर धमाकेदार जीत दर्ज की. यह भी खली के करियर की बड़ी जीत मानी जाती है. केन को उस समय किसी के लिए हरा पाना काफी मुश्किल काम था लेकिन खली ने यह आसानी से कर दिखाया.
ये भी पढ़ें:-3 दिग्गज जो WWE SummerSlam 2025 में धमाकेदार वापसी कर तबाही मचा सकते हैं