3 WWE दिग्गज जो अपने रेसलिंग करियर का अंत AEW में कर सकते हैं
WWE द्वारा कई सालों से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है. कई दिग्गजों ने कंपनी में काम किया. 2019 में AEW ने भी रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा. अब इसे WWE की विरोधी कंपनी के तौर पर गिना जाता है. WWE के कई दिग्गज वहां पर काम कर रहे हैं. हम आपको यहां पर कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जो AEW में ही अपने करियर का अंत करेंगे.

WWE & AEW: रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE है. इसके द्वारा सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. पहले कोई स्टार अगर WWE से जाता था तो उसका करियर लगभग खत्म हो जाता है. छोटी कंपनियों में उन्हें काम करना पड़ा था लेकिन अब ऐसा नहीं है. 2019 में टोनी खान ने AEW की शुरुआत की. अब यह WWE की विरोधी कंपनी बन चुकी है. WWE के कई दिग्गज वहां पर काम कर रहे हैं. हम यहां पर तीन WWE दिग्गजों की बात करेंगे जो अपने रेसलिंग करियर का अंत AEW में कर सकते हैं.
डीन एंब्रोज/जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली 2019 से AEW में काम कर रहे हैं. 2012 में उन्होंने WWE मेन रोस्टर में शील्ड ग्रुप में डेब्यू किया था. मोक्सली ने WWE में डीन एंब्रोज नाम से काम किया था. उनका रेसलिंग की दुनिया में अब बहुत बड़ा नाम हो गया है. AEW के सबसे बड़े फेस स्टार के रूप में वह काम कर रहे हैं. मोक्सली का WWE के साथ अब रिलेशन कुछ अच्छा नहीं है. खासतौर पर वह ट्रिपल एच को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. मोक्सली की WWE में वापसी मुमकिन नहीं है. ऐसे में कहा जा सकता है कि वह AEW में ही अपने करियर का अंत करेंगे. टोनी खान भी उन्हें AEW के अलावा कहीं अन्य जगह शायद अब नहीं जाने देंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 में होने वाले 5 मैचों के संभावित नतीजों का खुलासा, John Cena-Roman Reigns की होगी बल्ले-बल्ले!
बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले का नाम भी दिग्गजों की लिस्ट में आता है. 2005 में उन्होंने सबसे पहले WWE में डेब्यू किया था. कुछ साल बढ़िया काम कर वह 2008 में कंपनी से चले गए. 2018 में लैश्ले ने WWE में दोबारा वापसी की. अगस्त, 2024 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने AEW में कदम रखा. मौजूदा समय में लैश्ले वहां पर जबरदस्त काम कर रहे हैं. लैश्ले कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह AEW में ही अपने करियर का अंत करेंगे. लैश्ले 49 साल के हो चुके हैं. वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में शायद ही अब वह WWE में आएंगे.
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन ने 2010 से 2021 तक WWE में शानदार काम किया. कंपनी ने हमेशा उन्होंने बड़ा पुश दिया. अपनी मेहनत के बल पर ब्रायन ने टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया. ब्रायन ने AEW में भी बढ़िया कार्य किया. मौजूदा समय में वह वहां पर पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें कमेंट्री का रोल भी मिला हुआ है. ब्रायन भी अपने करियर का अंत AEW में ही कर सकते हैं. WWE में दोबारा आने के बारे में अब वह शायद नहीं सोचेंगे.
ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Crown Jewel 2025 में Roman Reigns के ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच का अंत हो सकता है