---Advertisement---

 
WWE

3 WWE दिग्गज जो 2026 में रेसलिंग को अलविदा कहकर फैंस को झटका दे सकते हैं

जॉन सीना और गोल्डबर्ग बहुत जल्द अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. इनका जलवा आगे जाकर फैंस को फिर देखने को नहीं मिलेगा. इस लिस्ट में अगले साल कुछ और भी स्टार्स जुड़ सकते हैं.

WWE: WWE में 2025 में अभी तक काफी कुछ घटित हो चुका है. जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. दिसंबर में वह अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. गोल्डबर्ग ने भी अपने अंतिम मैच के लिए वापसी कर ली है. Saturday Night’s Main Event में वह गुंथर से लड़ेंगे. आगे जाकर इस लिस्ट में कुछ और स्टार्स का नाम भी जुड़ सकता है. कई अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं. यहां हम आपको तीन दिग्गजों के बारे में बताएंगे जो 2026 में रिटायर होने का ऐलान कर सकते हैं.

एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स 2016 से WWE में काम कर रहे हैं. हालांकि, उनका पहले से रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम था. स्टाइल्स 48 साल के हो चुके हैं. वह कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि 50 साल से पहले रिटायर हो जाएंगे. स्टाइल्स ने हाल ही में WWE के साथ सिर्फ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अगले साल रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. इस बात की पूरी संभावनाएं अब नजर आ रही हैं.

---Advertisement---

रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो 50 साल के हैं. उनके पास अब WWE में हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है. कंपनी के प्रति हमेशा वह वफादार रहे. कुछ साल पहले उन्होंने अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो को स्थापित करने का बेड़ा उठाया था. उनका यह काम पूरा हो गया है. डॉमिनिक अब टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. रे को हॉल ऑफ फेम में भी शामिल कर दिया गया है. अगले साल वह अपने करियर का  अंतिम मैच WWE में लड़ सकते हैं.

आर-ट्रुथ

आर-ट्रुथ 53 साल के हैं. वह भी अपने करियर के अंतिम दौर पर चल रहे हैं. उनका मौजूदा रॉन किलिंग्स वर्जन सभी को पसंद आ रहा है. इस कैरेक्टर में ट्रुथ पहले भी काम कर चुके हैं. ट्रुथ भी WWE के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वह भी अगले साल रेसलिंग से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. WWE में अब कई युवा रेसलर्स आ गए हैं. ऐसे में ट्रुथ के लिए क्रिएटिव टीम द्वारा प्लान बनाना काफी मुश्किल भी रहेगा. उम्र के लिहाज से देखा जाए तो ट्रुथ 2026 में बड़ा कदम उठा सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- 2025 में अभी तक Triple H द्वारा की गई 3 बड़ी गलतियां जिनसे WWE फैंस का दिल टूट गया

HISTORY

Written By

Pankaj


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.