3 WWE दिग्गज जिनके भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में आने से कंपनी हो सकती है मालामाल
WWE द्वारा 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में भारत में प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा. ट्रिपल एच ने बिजनेस को देखते हुए कुछ स्टार्स को जरूर बुक करना चाहिए.

WWE Legends: WWE की नजरें अब यूएस से बाहर भी अपना बिजनेस फैलाने पर हैं. ट्रिपल एच के एरा में ज्यादातर प्रीमियम लाइव इवेंट बाहरी देशों में हो रहे हैं. हाल ही में सऊदी अरब के साथ बड़ी डील कंपनी ने साइन की है. कुछ महीने पहले WWE के अध्यक्ष निक खान ने वादा किया है कि भारत में 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में पीएलई की मेजबानी की जाएगी. इस खबर के बाद सभी खुश हो गए थे. कंपनी ने कोई ना कोई प्लान जरूर बनाया होगा. यहां हम 3 WWE दिग्गजों की बात करेंगे जिनके भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में आने से कंपनी मालामाल हो सकती है.
द रॉक
भारत में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में अगर द रॉक ने कदम रख लिया तो आप खुद समझते हैं कि क्या होगा. भारतीय दर्शक खुशी से पागल हो जाएंगे. इतना ही नहीं अगर रॉक की एंट्री पहले ही कंफर्म कर दी गई तो टिकट मिलने मुश्किल हो जाएंगे. रॉक ग्लोबल आइकॉन हैं. अब तो वह हॉलीवुड के भी बड़े स्टार बन चुके हैं. भारत में उनका जबरदस्त क्रेज है. रॉक के आने से कंपनी के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है. रॉक को एक बार भारत आकर फैंस को सरप्राइज भी देना चाहिए. ट्रिपल एच ने अगर यह प्लान बना दिया तो उनकी चारों तरफ वाहवाही होगी.
ये भी पढ़ें:-2026 में Triple H देंगे WWE फैंस को तोहफा! 3 ड्रीम मैच बुक करके पूरी कर सकते हैं सालों की इच्छा
रोमन रेंस
रोमन रेंस भारत में हुए एक लाइव इवेंट में आ चुके हैं, तब उनका इतना बड़ा नाम नहीं था. आज रेंस किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. WWE के ब्रांड वह बन चुके हैं. रेंस अब पार्ट-टाइमर हो चुके हैं. जब भी वह रिंग में आते हैं तो फैंस का उत्साह चरम पर होता है. भारतीय फैंस रोमन को बहुत चाहते हैं. खासतौर पर उनकी बॉडी और लुक सभी को पसंद आता है. भारत में होने वाले आगामी इवेंट में अगर रोमन आएंगे तो WWE को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. उनकी वजह से कंपनी अपने आप ही मालामाल हो जाएगी. ट्रिपल एच को उन्हें जरूर बुक करना चाहिए.
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने आजतक WWE रिंग में क्या किया है वह शायद ही बताने की जरूरत है. कई सालों से वह दुश्मनों को रिंग में तहस-नहस कर रहे हैं. उनका हील कैरेक्टर देखकर सभी डर जाते हैं. रेसलिंग की दुनिया में वह टॉप पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख चुके हैं. पार्ट-टाइमर होने के बावजूद उन्हें कंपनी तगड़ा पैसा देती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितना बिजनेस देते हैं. लैसनर ने अगर भारत में कदम रख लिया तो फिर कंपनी को चीजें एडवर्टाइज करने की जरूरत नहीं हैं. उनके नाम पर ही टिकटें बिक जाएंगी. लैसनर का औरा बहुत बड़ा है. ट्रिपल एच ने द बीस्ट को बुक कर भारतीय फैंस को खुश करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-3 बड़े सरप्राइज जो WWE द्वारा Crown Jewel 2025 में फैंस को दिए जा सकते हैं