3 रेसलर्स जो WWE के नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन Cody Rhodes के अगले विरोधी हो सकते हैं
WWE SummerSlam 2025 कोडी रोड्स के लिए बढ़िया रहा. जॉन सीना को हराकर उन्होंने अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप हासिल की. आइए अब उनके कुछ अगले विरोधियों के बारे में बात करते हैं.

WWE: WWE SummerSlam 2025 खत्म हो गया है. नाइट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच धमाकेदार मैच हुआ. अंत में कोडी ने जीत हासिल कर सीना के टाइटल रन को खत्म किया. सीना और कोडी की दुश्मनी अब खत्म हो गई है. कोडी का रास्ता अलग हो जाएगा. उनके लिए ट्रिपल एच और उनकी टीम ने जरूर कोई बड़ा प्लान बनाया होगा. खैर यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ कोडी का अगला मुकाबला हो सकता है.
ड्रू मैकइंटायर
कोडी रोड्स के खिलाफ अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर को आना चाहिए. मैकइंटायर कंपनी के टॉप स्टार हैं. पिछले कुछ समय से वह टाइटल पिक्चर में भी नहीं रहे हैं. अब उन्हें मौका देना चाहिए. इनकी दुश्मनी में बहुत मजा आएगा. इसके जरिए मैकइंटायर भी लाइमलाइट में आ सकते हैं. Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. वहां पर मैकइंटायर और कोडी का मैच होगा तो फिर कंपनी को जबरदस्त फायदा होगा. WWE को इन दोनों की राइवलरी को जरूर बुक करना चाहिए.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच मैच का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. अब कोडी दोबारा चैंपियन बन गए हैं तो रैंडी को उनके खिलाफ आना चाहिए. गुरु-शिष्य की लड़ाई में काफी मजा आएगा. पिछले कुछ महीनों में कोडी के ऊपर हावी होने की कोशिश ऑर्टन ने की है. इन दोनों के मैच से WWE को भी बिजनेस में काफी फायदा होगा. सबसे बड़ी बात है कि अगर रैंडी के साथ कोडी की दुश्मनी होती है तो उन्हें फायदा होगा. उनके टाइटल रन को इससे मजबूती मिल सकती है.
एलिस्टर ब्लैक
WrestleMania 41 के बाद एलिस्टर ब्लैक ने WWE में वापसी की थी. अभी तक ब्लैक ने ज्यादा कोई खास काम नहीं किया है. ना ही फैंस को प्रभावित कर पाए हैं. अब उन्हें एक मजबूत स्टोरीलाइन की जरूरत है. इससे उनके कैरेक्टर में भी निखार आएगा. कोडी को भी एक नई कहानी की जरूरत है. आप सभी जानते हैं कि ब्लैक बढ़िया मैच देने में पूरी तरह से सक्षम हैं. वह अगर कोडी के खिलाफ अब जाएंगे तो मजा आएगा. इसके जरिए ब्लैक को भी मोमेंटम मिल जाएगा. ट्रिपल एच को इनकी दुश्मनी के बारे में जरूर सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में चोट लगने की नौटंकी कर फैंस को बेवकूफ बनाया