Royal Rumble: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बार रॉयल रंबल 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को होगी. इस मेगा इवेंट में इस बार मेंस Royal Rumble मैच में रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक जैसे कई बड़े स्टार्स हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. इस बार कुछ ऐसे भी रेसलर हैं, जो शायद आखिरी बार रॉयल रंबल में नजर आ सकते हैं. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 WWE स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो शायद आखिरी बार रॉयल रंबल में नजर आ सकते हैं.
NINE years ago today, AJ Styles made his WWE debut at the 2016 Royal Rumble.
A fantastic debut. pic.twitter.com/P8xlg6ScgN---Advertisement---— Fightful Wrestling (@Fightful) January 24, 2025
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स आखिरी बार 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आए थे. यहां पर उनका मुकाबला कार्मेलो हेंस से हुआ था. इस मैच के दौरान ही उनके पैर में चोट लग गई थी. इस चोट की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं. उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन वो रॉयल रंबल के दौरान फैंस को हैरान करते हुए वापसी कर सकते हैं. एजे स्टाइल्स इस समय 47 साल के हैं. उनकी उम्र और इंजरी की वजह से वो आखिरी बार रॉयल रंबल मैच में नजर आ सकते हैं.
द रॉक
रेसलमेनिया में द रॉक और रोमन रेंस के बीच मुकाबला होना है. ऐसे में इस मैच का स्टेप अप करने के लिए द रॉक एक और बार रॉयल रंबल में नजर आ सकते हैं. द रॉक इस समय भी WWE फुल टाइम रेसलर के रूप में वापस नहीं आए हैं. ऐसे में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बाद वो इन रिंग एक्शन से रिटायर हो सकते हैं. ऐसे में ये रॉयल रंबल मैच उनके लिए भी आखिरी हो सकता है.
CM Punk turning heel at RAW 1000 was so unexpected 🔥
— tribal chief ☝🏻🩸 | Fan Account (@luireigns) January 25, 2025
That The Rock seelling was on another level bro 💀😭 pic.twitter.com/WxDk1KM7ho
जॉन सीना
जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में हैं. उन्होंने अपने WWE करियर में हर बड़े मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने ने भी अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. हालांकि वो इस बार रॉयल रंबल में नजर आएंगे. ऐसे में ये आखिरी बार होगा, जब वो रॉयल रंबल मैच में दिखाएंगे. जॉन सीना भी इस मैच को और ज्यादा यादगार बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: रोमन रेन्स से हार के बाद सोलो सिकोआ के गुट में बड़े बदलाव की तैयारी में WWE
ये भी पढ़ें: WWE: फिर जलवा दिखाने लौट रहा 7.3 फुट का ये सुपरस्टार, खुद किया ऐलान
That time CM Punk randomly bust out a banned Piledriver, then John Cena responded with a Hurracarrana.
— tribal chief ☝🏻🩸 | Fan Account (@luireigns) January 25, 2025
That sequence was INSANE 😭 pic.twitter.com/oAM3lkk3LY