WWE: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बहुत खास होने वाला है. Backlash 2025 से पहले यह रेड ब्रांड का अंतिम शो होगा. दर्शकों की इस पर पूरी नजरें होंगी. मौजूदा समय में कई मजेदार कहानियां चल रही हैं, जिन्हें हर हफ्ते शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया जा रहा है. आने वाले कुछ महीनों में कंपनी के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाले हैं. इस लिहाज से WWE पूरी जान लगाकर शो को मनोरंजक बनाने की पूरी कोशिश करेगी.
Raw के एपिसोड के लिए कंपनी ने कुछ तोहफे जरूर प्लान किए होंगे. हर बार कोई ना कोई चौंकाने वाली चीज जरूर देखने को मिलेगी. इस बार भी संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. कुछ स्टार्स वापस आकर बवाल मचा सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कौन से तीन सुपरस्टार्स Raw में वापसी कर सकते हैं.
रोमन रेंस दे सकते हैं सरप्राइज
WWE WrestleMania 41 से रोमन रेंस के साथ चीजें खास नहीं रही हैं. वहां पर हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में पॉल हेमन ने उन्हें धोखा दे दिया था, जिस कारण से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद हुए Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस ने उनकी हालत खराब कर दी. रिंग में रेंस बुरी तरह बेबस नजर आए.
रोमन जरूर बदले के मूड में होंगे. वह कभी भी आकर ब्रेकर और रॉलिंस को सबक सिखा सकते हैं. उम्मीद है कि रेंस इस काम को आगामी Raw के एपिसोड में अंजाम देंगे. रोमन के पार्टनर सैमी ज़ेन पर भी ब्रेकर और रॉलिंस अटैक कर चुके हैं. हो सकता है कि अब सैमी और रेंस मिलकर काम करें.
WWE WrestleMania 41 के बाद से कोडी रोड्स नज़र नहीं आए
WrestleMania 41 में जॉन सीना के खिलाफ कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे. हैरान करने वाली बात है कि तब से WWE रिंग में अभी तक कोडी ने एंट्री नहीं की है. फैंस उन्हें जल्द से जल्द टीवी पर देखना चाहते हैं और उनके अगले कदम के बारे में जानना चाहते हैं. उधर सीना की दुश्मनी रैंडी ऑर्टन के साथ चल रही है.
Raw में इस हफ्ते कोडी वापसी कर फैंस को तोहफा दे सकते हैं. वह आकर रेसलमेनिया में सीना के खिलाफ मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. हो सकता है कि वह सीना के खिलाफ रीमैच की बात करें. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आगे जाकर सीना के टाइटल रन का अंत कोडी ही करेंगे.
ब्रॉन्सन रीड मचा सकते हैं बवाल
पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में हुए ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच में सुनामी मूव लगाते हुए ब्रॉन्सन रीड के पांव में चोट लग गई थी. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई. रीड ने खुद बताया था कि वह रेसलमेनिया 41 के बाद वापसी करेंगे. अब उनकी एंट्री का समय आ गया है. WWE द्वारा कभी भी ट्रिगर दबाया जा सकता है.
Raw के आगामी एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड वापसी कर धमाल मचा सकते हैं. वह रिंग में आकर सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के फैक्शन को ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर रॉलिंस की ताकत दोगुनी हो जाएगी. इसके अलावा किसी अन्य स्टार को भी रीड अपना निशाना बना सकते हैं. पिछले साल रीड ने जबरदस्त काम किया था.
ये भी पढ़िए- ‘किसी बेवकूफ और मूर्ख ने फोन चुरा लिया’- WWE दिग्गज हुआ साइबर क्राइम का शिकार, फैंस की आलोचनाओं के बीच दी सफाई