WWE की 3 फेमस स्टार्स जिन्हें प्रेग्नेंसी और इंजरी के कारण मजबूरी में विमेंस चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी
WWE Raw के एपिसोड में नेओमी ने प्रेग्नेंसी के कारण विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़ने का फैसला लिया. आइए आपको कुछ ऐसे ही खास पलों के बारे में बताते हैं कि जब रेसलर्स ने बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया.

WWE Stars Vacate Their Championship: WWE स्टार्स अपने करियर को शानदार बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. इंजरी और फैमिली संबंधित कई समस्याओं का इन्हें सामना करना पड़ता है. इनकी लाइफ बिल्कुल भी आसान नहीं होती है. खासतौर पर विमेंस रेसलर्स को ज्यादा दिक्कतें होती हैं. WWE में चैंपियनशिप जीतना हर किसी रेसलर का सपना होता है. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें किसी कारण से बीच में ही टाइटल गंवाना पड़ता है. WWE रिंग में कई बार इस तरह के मोमेंट देखने को मिले हैं. यहां हम 3 फेमस स्टार्स की बात करेंगे जिन्हें प्रेग्नेंसी और इंजरी के कारण मजबूरी में WWE विमेंस चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी.
नेओमी
नेओमी ने WWE में अंतिम बार साल 2017 में टाइटल जीता था. इसके बाद उन्होंने Evolution 2025 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. उन्होंने रिया रिप्ली और इयो स्काई के बीच हुए मैच में विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और टाइटल जीत लिया. नेओमी का यह टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. 36 दिनों में ही उन्हें चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी. 18 अगस्त, 2025 को हुए Raw के एपिसोड में नेओमी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. उन्होंने टाइटल छो़ड़ने की घोषणा भी की. इस दौरान वह काफी भावुक नज़र आईं. इसके बाद बैकस्टेज ट्रिपल एच ने भी उन्हें गले लगाया.
रिया रिप्ली
रिया रिप्ली के लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं. अपनी मेहनत और स्किल की बदौलत उन्होंने कई कारनामे किए हैं. रिप्ली को भी पिछले साल अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था. WrestleMania 40 में उन्होंने बैकी लिंच को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की थी. इसके बाद Raw में बैकस्टेज लिव मॉर्गन के अटैक के बाद रिप्ली को शोल्डर इंजरी आ गई थी. रिया को 380 दिनों बाद अपना टाइटल मजबूरी में छोड़ना पड़ा था. Raw में उन्होंने इसकी जानकारी दी थी. रिप्ली के बाद बैकी लिंच ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी.
बैकी लिंच
साल 2020 में बैकी लिंच ने भी फैंस को बड़ा झटका दिया था. आप सभी जानते हैं कि बैकी लिंच का नाम अब कंपनी के टॉप स्टार्स की लिस्ट में आता है. WrestleMania 35 के मेन इवेंट में उन्होंने हिस्सा लिया था. इसके बाद बैकी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. WWE ने समय-समय पर उन्हें तगड़ा पुश दिया है. विमेंस डिवीजन में उनका नाम अब सबसे ऊपर है. मई, 2020 में Raw के एपिसोड में बैकी ने Raw विमेंस चैंपियनशिप मनी इन द बैंक विजेता ओस्का को दे दी थी. बैकी ने कहा कि वह प्रेग्नेंट होने की वजह से टाइटल छोड़ रही हैं. इसके बाद फैंस चौंक गए थे. हालांकि, सभी ने बैकी के प्रति अपना सम्मान जताया था.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस सुपरस्टार्स जिन्हें Cody Rhodes के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच जरूर मिलना चाहिए