World Heavyweight Championship: WWE हर एक प्रोफेशनल रेसलर को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का एक बड़ा मंच प्रदान करता है. इस मंच की असली पहचान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है, जिसे रेसलिंग जगत के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय खिताबों में से एक माना जाता है. इस चैंपियनशिप को कई महान सुपरस्टार्स ने अपने नाम किया है. 2023 में सैथ रॉलिंस ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया था.
इसके बाद ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट और गुंथर ने भी इस प्रतिष्ठित टाइटल को जीता. इस चैंपियनशिप के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन मौजूदा समय में इसे लेकर कई दिलचस्प घटनाएं हो रही हैं. गुंथर वर्तमान चैंपियन के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस लेख में हम उन तीन दिग्गज सुपरस्टार्स पर चर्चा करेंगे, जो WWE के अगले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार हैं.
1. सीएम पंक (CM Punk)
WWE में वापसी के बाद से ही सीएम पंक ने ये स्पष्ट कर दिया है कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा करना है. ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराने के बाद पंक ने शानदार मोमेंटम हासिल किया है. वे जल्द ही इस चैंपियनशिप की टाइटल पिक्चर में शामिल हो सकते हैं. गुंथर के चैंपियनशिप रन को खत्म करने का प्रबल दावा सीएम पंक का है. आगामी रॉयल रंबल मैच में उनकी जीत की भविष्यवाणी की जा रही है. अगर ऐसा होता है, तो वह WrestleMania 41 में गुंथर को टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं. मेनिया के मंच पर चैंपियन बनकर पंक WWE में एक और बड़ा इतिहास रच सकते हैं.
2. जे उसो (Jey Uso)
जे उसो और उनके फैंस के बीच का संबंध WWE के लिए बेहद खास है. आने वाले समय में WWE के पास उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाने का शानदार मौका है. जे उसो का प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि वे इस उपलब्धि के योग्य हैं. हाल ही में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े हील को मात दी है. WWE के आगामी Saturday Night’s Main Event में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि जे उसो वहां नए चैंपियन बन जाएं. ट्रिपल एच के नेतृत्व में WWE में कुछ भी संभव है और जे उसो को भविष्य में और भी बड़े मौके मिल सकते हैं.
3. जॉन सीना (John Cena)
जॉन सीना का WWE में रिटायरमेंट टूर शुरू हो चुका है. Raw के Netflix डेब्यू शो में उन्होंने रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री की घोषणा की. सीना का सपना है कि वे 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनें और इस साल वह इसे हासिल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन सीना इस साल का रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं. इसके बाद, उनका मुकाबला WrestleMania 41 में गुंथर से हो सकता है. द रिंग जनरल के लंबे टाइटल रन को खत्म करके जॉन सीना अपने करियर में नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं और WWE इतिहास में एक और अध्याय जोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WWE की दुनिया में इन 5 रेसलर का सालो-साल रहेगा जलवा, लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल