3 WWE सुपरस्टार्स जो John Cena के 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
दिसंबर, 2025 में जॉन सीना के ऐतिहासिक WWE करियर का अंत हो जाएगा. सीना ने अपने रेसलिंग करियर में कई कारनामे किए हैं. उन्होंने 17 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी प्राप्त की है. कुछ महीने पहले उन्होंने रिक फ्लेयर को पीछे किया था. यहां हम आपको तीन स्टार्स के बारे में बताएंगे जो उनके रिकॉर्ड को फ्यूचर में तोड़ सकते हैं.

John Cena: WWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है. 2025 के अंत में उनके करियर का अंत होने वाला है. 23 साल सीना ने रेसलिंग में जबरदस्त काम कर अपना दम दिखाया. कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका अहम रोल है. सीना की फैन-फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. सीना अपने करियर में 17 बार वर्ल्ड टाइटल हासिल कर चुके हैं. उन्होंने रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स को हराकर रिक फ्लेयर को पीछे किया था. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो सीना के 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन भी कई सालों से वफादारी के साथ WWE में काम कर रहे हैं. उनके रेसलिंग करियर को भी 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है. ऑर्टन ने बतौर हील बहुत बढ़िया काम किया. आज वह जहां भी जाते हैं वहां पर फैंस को उनका समर्थन मिलता है. ऑर्टन अभी तक अपने WWE करियर में 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं. उन्होंने कहा है कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे. सीना के 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप से ज्यादा दूर ऑर्टन नहीं हैं. हो सकता है कि सीना के रिकॉर्ड को ऑर्टन पीछे कर दें.
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Seth Rollins को धोखा देने के बाद अब अपने विज़न ग्रुप में Paul Heyman शामिल कर सकते हैं
शार्लेट फ्लेयर
रिक फ्लेयर के बेटी का नाम शार्लेट फ्लेयर है. शार्लेट का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है. वह अभी तक 14 बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं. कंपनी ने हर बार उन्हें तगड़ा पुश दिया है. इस कारण से वह कई बार आरोपों का सामना भी कर चुके हैं. सीना के 17 बारे के वर्ल्ड टाइटल रिकॉर्ड को फ्लेयर आसानी से तोड़ सकती हैं. इस चीज की बहुत संभावनाएं हैं. आगे जाकर फ्लेयर का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है. फ्यूचर में वह सीना से आगे निकल सकती हैं.
रोमन रेंस
रोमन रेंस कंपनी में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. पिछले पांच साल तो उन्होंने जबरदस्त काम किया. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. रेंस अभी तक छह बार वर्ल्ड टाइटल हासिल कर चुके हैं. WWE में अभी लंबे समय तक वह काम करेंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो वह फ्चूयर में जॉन सीना के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. रेंस को हमेशा कंपनी ने तगड़ा पुश दिया है. आगे जाकर भी वह वर्ल्ड टाइटल जरूर हासिल करेंगे. हो सकता है कि रिटायर होने तक वह सीना से आगे निकल जाएं.
ये भी पढ़ें:-Virat Kohli का फैन WWE में तबाही मचाने का तैयार! Royal Rumble 2025 में पड़ा था तूफानी स्पीयर