WWE: Elimination Chamber में जॉन सीना ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने 21 साल बाद अपने करियर में यह कारनामा किया है. रेसलिंग वर्ल्ड में वह प्रसिद्ध हो गए हैं. सीना ने अपनी आत्मा द रॉक को बेच दी. इस चीज का ऑफर रॉक ने कोडी को दिया था, जिन्होंने मना कर दिया. सीना और कोडी की राइवलरी अब शानदार हो गई है. द फाइनल बॉस भी इसमें शामिल हैं. आगे जाकर रॉक कुछ और स्टार्स को अपनी तरफ कर सकते हैं. यहां पर हम आपको उन तीन रेसलर्स के बारे में बताएंगे जो रॉक को अपनी आत्मा बेच सकते हैं.
द रॉक के साथ फेमस यूट्यूबर लोगन पॉल जा सकते हैं
साल 2022 में लोगन पॉल ने WWE के साथ डील साइन की थी. तब से वह लगातार अच्छा एक्शन दिखा रहे हैं. विलेन के रूप में तो वह और शानदार हो गए हैं. WWE में सफलता पाने के लिए पॉल कोई भी कदम उठा सकते हैं. वह अपनी आत्मा द रॉक को सौंपने के लिए तैयार हैं. हाल ही में हुए Raw के एपिसोड में रॉक को जानकारी देते हुए पॉल ने कहा कि वह उन्हें अपनी आत्मा दे सकते हैं. पॉल ने जॉन सीना को लेकर भी कहा कि उन्हें अच्छी चीजें समझने में पूरे 21 साल लग गए. हालांकि, शो में एजे स्टाइल्स ने यूट्यूबर पर हमला कर उनकी हालत खस्ता कर दी.
"Dwayne, considered my soul for sale!" – Logan Paul to The Rock 😭#WWERAW pic.twitter.com/OodvHVG9GD
— The Movement – Pro Wrestling (@TheMovementXx) March 11, 2025
सीएम पंक भी बढ़ा सकते हैं आगे कदम
WWE में सीएम पंक बहुत लंबे से हैं. 2014 तक पहले उन्होंने काम किया. इसके बाद 2023 के अंत में उन्होंने कंपनी में वापसी की. पंक अभी तक कुछ चीजें हासिल नहीं कर पाए हैं. इन्हें प्राप्त करने के लिए वह आगे जाकर अपनी उंगली टेढ़ी कर सकते हैं. पंक ने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में कहा था कि रॉक ने शुरुआत में उन्हें ऑफर दिया होता तो वह स्वीकार कर लेते. पंक का WrestleMania मेन इवेंट करने का सपना अभी तक अधूरा है. इतनी आसानी से उनका यह ड्रीम पूरा भी नहीं हो पाएगा. पंक इसके लिए द रॉक से हाथ मिलाकर खुद को उन्हें सौंप सकते हैं. भविष्य में इस तरह की चीजें देखने को मिल सकती हैं.
“I want you to Take that offer, shine it up real nice, turn it sideways and shove it up his 'part-time Hollywood Candy Ass”
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) March 1, 2025
– CM PUNK TO CODY RHODES
PUNK NEVER MISSES A CHANCE TO COOK ROCK 😭#SmackDown
pic.twitter.com/hAHKomPFXr
सोलो सिकोआ को अभी तक नहीं मिली है सफलता
पिछले साल WWE WrestleMania के बाद सोलो सिकोआ को आगे बढ़ाया गया. उन्होंने अपनी नई ब्लडलाइन तैयार की. हालांकि, वह ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं कर पाए. कोडी रोड्स के खिलाफ दो बार उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिली. रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद अब वो ट्राइबल चीफ नहीं रहे। ना ही उनके पास उला फाला है. सिकोआ और जैकब फाटू के बीच भी अनबन शुरू हो गई है. सिकोआ ने अभी तक चीजों को प्राप्त नहीं किया है, जिसके वह सपने देखते थे. निराश होकर अंत में वह द रॉक को अपनी आत्मा बेच सकते हैं. उसके बाद रॉक उनके सभी ड्रीम WWE में पूरा करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- WrestleMania से पहले WWE को मिला नया डबल चैंपियन, 31 साल के करिश्माई रेसलर ने रचा इतिहास