3 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में चोट लगने की नौटंकी कर फैंस को बेवकूफ बनाया
WWE में कई बार सुपरस्टार्स की इंजरी को स्टोरी को शानदार बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है. आइए हम आपको कुछ रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने नकली चोट का बहाना किया.

WWE: WWE में कोई भी चीज स्टोरी के हिसाब से ही होती है. इस खेल में इंजरी का भी बड़ा रोल होता है. कई लोगों का इस वजह से करियर भी खत्म हो चुका है. कई बार तो स्टार्स खुद रिंग में आकर अपनी इंजरी का खुलासा करते हैं. इस पर फैंस की तमाम प्रतिक्रियाएं भी सामने आती हैं. हालांकि, WWE द्वारा कभी-कभी इसे कहानी के उद्देश्य से भी प्रयोग किया जाता है. यह दर्शकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास होता है. यहां हम 3 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्होंने फेक इंजरी से फैंस को बेवकूफ बनाया है.
सैथ रॉलिंस
12 जुलाई, 2025 को हुए Saturday Night’s Main Event में एलए नाइट के खिलाफ मैच में सैथ रॉलिंस को इंजरी आ गई थी. रॉलिंस एक्शन से बाहर हो गए. उन्होंने खुद कहा कि अब उनकी वापसी अगले साल ही हो पाएगी. दरअसल रॉलिंस ने यह सब नाटक किया था. हाल ही में हुए SummerSlam इवेंट में रॉलिंस बैसाखी के सहारे आए. सभी को लगा कि वह सीएम पंक को डराने आए हैं लेकिन ऐसा नहीं था. रॉलिंस ने बैसाखी फेंककर अपने पांव का पट्टा निकाला और रिंग में आ गए. उन्होंने पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की.
रैंडी ऑर्टन
WWE में रैंडी ऑर्टन ने अपने कारनामों से सभी को चौंकाया है. 2019 में उन्होंने भी इंजरी का नाटक किया था. 30 दिसंबर को Raw के एपिसोड में ऑर्टन ने बैसाखी के सहारे एंट्री की. कमेंटेटर ने बताया कि लाइव इवेंट में ऑर्टन को लेफ्ट पांव में चोट का सामना करना पड़ा है. WWE का यह काफी चतुराई भरा कदम था. ऑर्टन ने रिंग में प्रोमो दिया और फैंस को भरोसा दिलाया कि उन्हें गंभीर चोट लग गई है. उनके दुश्मन एजे स्टाइल्स ने एंट्री की. स्टाइल्स ने उनकी एक बैसाखी में किक मार दी. ऑर्टन ने इसके बाद दूसरी बैसाखी फेंकते हुए स्टाइल्स को आरकेओ लगा दिया. ऑर्टन ने बताया कि उनकी इंजरी स्टोरी का हिस्सा है.
बतिस्ता
बतिस्ता भी अपने खास कैरेक्टर के लिए जाने जाते थे. उन्होंने भी एक बार नकली चोट का बहाना बनाया था. उन्होंने और किसी को नहीं बल्कि रैंडी ऑर्टन को बेवकूफ बनाया. 14 सितंबर, 2009 को Raw के एपिसोड में बतिस्ता ने एंट्री की. उनके हाथ में प्लास्टर लगा हुआ था. इससे तीन महीने पहले ऑर्टन ने बतिस्ता के हाथ पर हमला किया था. ऑर्टन भी रिंग में आए और उन्होंने बतिस्ता का मजाक बनाया. इस दौरान द एनिमल सिर्फ हंस रहे थे. सभी को मालूम था कि बतिस्ता इंजर्ड हैं. ऑर्टन भी इस चीज को जानते थे. कुछ देर बाद बतिस्ता ने अपना प्लास्टर निकाल कर ऑर्टन पर अटैक कर दिया. दिग्गज की नकली इंजरी को देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे.
ये भी पढ़ें:WWE के 3 उभरते स्टार्स जिनके साथ अब Brock Lesnar का मैच Triple H ने जरूर कराना चाहिए