WWE के 3 फेमस सुपरस्टार्स जिन्होंने 2025 में डबल चैंपियन बनकर अपने करियर में इतिहास रचा है
WWE में साल 2025 में अभी तक बहुत कुछ हो चुका है. कुछ स्टार्स को तगड़ा पुश दिया गया और उन्हें डबल चैंपियन बनाया गया. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE: 2025 अभी तक WWE के लिए शानदार रहा है. लगातार कंपनी में बदलाव हो रहे हैं. रेसलर्स को भी तगड़ा पुश दिया जा रहा है. अब कंपनी कुछ नाम के भरोसे नहीं चल रही है. कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपने दम पर बिजनेस लाने का माद्दा रखते हैं. WWE फ्यूचर बिजनेस को देखते हुए काम कर रहा है. कई रेसलर्स को अभी तक आगे बढ़ाते हुए चैंपियन बनाया गया है. इनमें से कुछ ने डबल चैंपियन बनकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यहां हम WWE के तीन फेमस सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्होंने 2025 में डबल चैंपियन बनकर अपने करियर में इतिहास रचा है.
स्टेफनी वकेर
स्टेफनी वकेर के लिए यह साल अभी तक शानदार रहा. NXT में उन्होंने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी. इसके बाद मेन रोस्टर में भी वह धमाल मचा रही हैं. मार्च, 2025 में स्टेफनी को बड़ी कामयाबी मिली. उन्होंने WWE Roadblock में जूलिया को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप और NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती. उन्होंने NXT की पहली डबल चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. NXT विमेंस डिवीजन में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. वकेर अब मेन रोस्टर में परफॉर्म कर रही हैं. बहुत जल्द वह विमेंस वर्ल्ड चैंपियन भी बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE से दूसरी बार निकाल कर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है
डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले कुछ सालों में बहुत बढ़िया काम किया है. बतौर हील वह छा गए हैं. 2025 में उन्हें इसका ईनाम भी दिया गया. WWE WrestleMania 41 में उन्होंने फैटल 4 वे मैच में जीत दर्ज कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. हाल ही में लास वेगास में WWE और AAA Worlds Collide इवेंट हुआ. वहां पर मिस्टीरियो ने एल हिजो डेल वाइकिंगो को हराकर AAA मेगा चैंपियनशिप अपने नाम की. मिस्टीरियो अब डबल चैंपियन बन गए हैं. कंपनी ने उनके ऊपर भरोसा जताकर आगे बढ़ाया है. फ्यूचर में उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है.
लायरा वैल्किरिया
लायरा वैल्किरिया ने अपनी खूबसूरती और इन-रिंग एक्शन से सभी का दिल जीता है. रिंग में उनके हाई-फ्लाइंग मूव्स को फैंस खूब पसंद करते हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में डकोटा काई को हराकर पहली बार विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. 145 दिन तक वह चैंपियन रही. इसके बाद WrestleMania 41 में उन्होंने बैकी लिंच के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती. वह शानदार अंदाज में डबल चैंपियन बनीं. हालांकि, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप उनके पास एक ही दिन रह पाई. Raw के एपिसोड में बैकी और लायरा को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज ने हरा दिया था.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में इन 3 सुपरस्टार्स की हार से टूट सकता है फैंस का दिल, Triple H को लेना होगा सही फैसला