WWE के 3 सुपरस्टार्स जिनकी 2025 में इंजरी से Triple H को तगड़ा नुकसान हुआ
WWE में पिछले कुछ महीनों में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. इंजरी की वजह से काफी नुकसान हुआ. स्टार्स को अपना टाइटल भी छोड़ना पड़ा है. सैथ रॉलिंस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है. इससे सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रिपल एच और क्रिएटिव टीम को हुई है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
WWE Stars: 2025 में अभी तक WWE में बहुत कुछ हो चुका है. पॉजिटिव और निगेटिव दोनों चीजें देखने को मिली हैं. बिजनेस के लिहाज से कंपनी को फायदा हुआ. कई बार स्टार्स की खराब बुकिंग भी देखने को मिली. रेसलर्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश भी दिया गया. इंजरी की वजह से बहुत लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इनसे ज्यादा क्रिएटिव टीम को दिक्कत हुई है. अचानक से प्लान में बदलाव करना पड़ा है. यहां हम आपको WWE के तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनकी 2025 में इंजरी से ट्रिपल एच को तगड़ा नुकसान हुआ.
केविन ओवेंस
WWE के बहुत बड़े स्टार केविन ओवेंस हैं. पिछले कुछ साल तो उनके लिए शानदार रहे हैं. अक्टूबर, 2024 में उन्होंने हील टर्न लिया था. इसके बाद तो वह और ज्यादा घातक हो गए. रिंग में उनकी एक अलग ही छवि बन गई थी. उन्हें देखकर ट्रिपल एच भी खुश हो गए थे. रेसलमेनिया 41 में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ बुक किया गया था. मेगा इवेंट से पहले ओवेंस ने SmackDown में अपनी शोल्डर इंजरी और सर्जरी के बारे में बताया. उनका मैच रद्द कर दिया गया. उनकी वजह से क्रिएटिव टीम और ट्रिपल एच को आगे के प्लान भी बदलने पड़े.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जिनका WWE में 2026 में वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय है
लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. विमेंस डिवीजन में उनका बड़ा नाम है. पिछले कुछ सालों में कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया. जून, 2025 में Raw में कायरी सेन के खिलाफ मैच में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. इसके बाद पता चला कि वह कुछ समय तक एक्शन से बाहर हो जाएंगी. उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी. ट्रिपल एच को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन चोट के कारण नुकसान सहना पड़ा.
Liv Morgan just injured her shoulder area and rolled out of the ring
— FADE (@FadeAwayMedia) June 17, 2025
💔💔💔💔💔💔#WWERAW pic.twitter.com/48e8gR4jve
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस की इंजरी की वजह से सबसे ज्यादा ट्रिपल एच निराश हुए होंगे. रेसलमेनिया 41 में सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन साथ आए. दोनों ने द विजन ग्रुप बनाया, जिसमें ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर शामिल हुए. पिछले कुछ महीनों में रॉलिंस को तगड़ा पुश मिला. Raw में उन्होंने एकतरफा राज किया. हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. बताया गया है कि वह कंधे की सर्जरी कराने वाले हैं. रॉलिंस लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं. उनकी वजह से कंपनी को अब कई प्लान बदलने पड़ रहे हैं.
Seth Rollins after RAW went off air. Think this injury is real this time… pic.twitter.com/WWChSVd5Um
— stevo (@stevosfooty) October 13, 2025
ये भी पढ़ें:-AEW छोड़कर WWE में आए 3 सुपरस्टार्स जो अभी बतौर चैंपियन खूब वाहवाही लूट रहे हैं