WWE की 3 खूबसूरत हसीनाएं जिन्हें अब विलन बनकर रिंग में बवाल मचाना चाहिए
WWE में मौजूदा समय में विमेंस डिवीजन को काफी मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है. कुछ स्टार्स को अब हील टर्न लेकर अपने करियर को आगे बढ़ाने की सख्त जरूरत है.

Women’s Heel Turn: WWE के दूसरे सबसे बड़े शो SummerSlam 2025 का सफल समापन हो गया है. अब कंपनी और फैंस आगे बढ़ चुके हैं. Clash in Paris पर सभी की नजरें है, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होगा. वहां पर तगड़े मुकाबले होने की पूरी उम्मीद है. मौजूदा समय में विमेंस डिवीजन ने भी अपना दबदबा बनाया हुआ है. इनके मुकाबले मेन इवेंट में भी होते हैं. कई रेसलर्स ने अपने काम से खूब दिल जीता है. ट्रिपल एच और उनकी टीम भी इन्हें समय-समय पर पुश दे रही है. पहले की तुलना में अब विमेंस रोस्टर काफी मजबूत हो चुका है. खैर यहां हम आपको WWE की तीन खूबसूरत हसीनाओं के बारे में बताएंगे जिन्हें अब विलन बनकर रिंग में बवाल मचाना चाहिए.
रिया रिप्ली
रिया रिप्ली मौजूदा समय में टॉप स्टार के रूप में काम कर रही हैं. पिछले कुछ सालों में उन्हें तगड़ा पुश दिया गया है. उन्हें सबसे ज्यादा पैसा भी इस वक्त दिया जा रहा है. रिप्ली को फेस के रूप में कार्य करते हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस साल फरवरी में उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप गंवाई थी. अभी तक वह टाइटल को चेज कर रही हैं लेकिन सफलता नहीं मिली है. रिप्ली को अब जल्द से जल्द हील टर्न ले लेना चाहिए. विलन रूप में पहले भी वह कमाल कर चुकी हैं. हील बनकर वह कुछ बड़े मुकाबले आगे जाकर कंपनी में लड़ सकती है.
बियांका ब्लेयर
WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर और इयो स्काई के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. शो का सबसे बढ़िया मुकाबला इसे कहा गया. वहां पर स्काई ने मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन किया. मैच के दौरान ब्लेयर की ऊंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद से वह इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आई हैं. ब्लेयर भी लंबे समय से फेस के रूप में काम कर रही हैं. अब उन्हें कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरूरत है. फैंस ने भी इसकी मांग कर दी है. ब्लेयर को हमेशा इमोशनल पल देने के लिए जाना जाता है. अगर वह विलन बनकर नेओमी के साथ जुड़ जाती हैं तो यह अद्भुत मोमेंट होगा. ब्लेयर को अब हील के तौर पर ही वापसी करनी चाहिए.
बेली
बेली के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं. WrestleMania 41 और SummerSlam 2025 में उनका मुकाबला नहीं हुआ. बेली को अब अपने कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरूरत है. SummerSlam 2025 में उन्होंने गलती से लायरा वैल्किरिया को पंच मार दिया था. उनकी वजह से लायरा को हार मिली. Raw के एपिसोड में लायरा ने बेली को उनसे दूर रहने की सलाह दी है. बेली को अब हील टर्न के बारे में सोचना चाहिए. इस किरदार में ही उन्हें आगे सफलता मिल सकती है. इसके जरिए उनके तगड़े मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE में Triple H ने John Cena के हील रन के दौरान की