---Advertisement---

 
WWE

WWE की 3 हसीनाएं जो Liv Morgan के बाहर होने से Dominik Mysterio की नई गर्लफ्रेंड बन सकती हैं

WWE Raw में इंजरी के बाद लिव मॉर्गन का लंबे समय के लिए एक्शन से बाहर होना निश्चित है. अब उनकी अनुपस्थिति में कुछ स्टार्स डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ आ सकती हैं

Liv Morgan
Liv Morgan

WWE स्टार लिव मॉर्गन को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. Raw में कायरी सेन के खिलाफ मैच में उनके कंधे में चोट लग गई. उन्हें अब सर्जरी की जरूरत है. रिपोर्ट के अनुसार वह छह महीने के लिए एक्शन से बाहर हो जाएंगी. WWE टीवी पर वह डॉमिनिक मिस्टीरियो की गर्लफ्रेंड की भूमिका भी निभा रही हैं. समरस्लैम 2024 से दोनों साथ हैं और इनकी जोड़ी को खूब वाहवाही मिलती है. अब इनका अलग होना तय लग रहा है. इस बात से फैंस भी निराश होंगे. खैर हम यहां पर आपको WWE की 3 हसीनाओं के बारे में बताएंगे जो मॉर्गन के संभावित तौर पर एक्शन से बाहर होने के बाद मिस्टीरियो की नई गर्लफ्रेंड बन सकती हैं.

रॉक्सन परेज

मेन रोस्टर में आते ही रॉक्सन परेज छा गई हैं. फिन बैलर कह चुके हैं कि वह जजमेंट डे की नई सदस्य हैं. हालांकि, लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज उन्हें पसंद नहीं कर रही हैं. कुछ समय पहले मॉर्गन फिल्म की शूट के लिए ब्रेक पर चली गई थीं. उस दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो और परेज एक-दूसरे के करीब आए थे. खासतौर पर परेज ने मिस्टीरियो को अपने प्यार में फंसाने की पूरी कोशिश की.

---Advertisement---

फिन बैलर भी डॉमिनिक और परेज को साथ देखना चाहते हैं. उन्होंने दोनों को लेकर बैकस्टेज कुछ एक्शन दिखाए. अब अगर मॉर्गन बाहर होती हैं तो फिर परेज का रास्ता साफ हो जाएगा. वह मिस्टीरियो की नई गर्लफ्रेंड बन सकती हैं. WWE द्वारा इनकी स्टोरी को बेहतरीन अंदाज में आगे बढ़ाया जा सकता है.

राकेल रॉड्रिगेज

राकेल रॉड्रिगेज का नाम भी इस लिस्ट में आना बनता है. वह WWE की दमदार स्टार हैं. राकेल लंबी और काफी मजबूत हैं. इस कारण से ही उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और NXT विमेंस टाइटल भी जीता. राकेल और डॉमिनिक मिस्टीरियो लंबे समय से साथ में काम कर रहे हैं. दोनों ने कई बार एक-दूसरे प्रति अपना प्यार भी दिखाया है.

लिव मॉर्गन के बाहर होने के बाद डॉमिनिक और राकेल के बीच प्रेम-संबंध बढ़ सकता है. दोनों ऑन-स्क्रीन साथ आने का फैसला ले सकते हैं. वैसे भी आप जानते हैं कि डॉमिनिक हमेशा से ताकतवर विमेंस की ओर आकर्षित होते हैं, जिनमें रिया रिप्ली एक हैं. WWE द्वारा अब मिस्टीरियो और राकेल को साथ लाने का प्लान बनाया जा सकता है.

स्टेफनी वकेर

स्टेफनी वेकर ने पिछले साल NXT में एंट्री की थी. उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप और NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हासिल की. स्टेफनी का काम इतना जबरदस्त था कि कंपनी ने उन्हें रेड ब्रांड का हिस्सा बना दिया. WWE ने संकेत दे दिए हैं कि वकेर फ्यूचर स्टार हैं. डॉमिनिक मिस्टीरियो और वकेर की ऑन-स्क्रीन अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, मिस्टीरियो की गर्लफ्रेंड बनने के लिए वकेर बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

WWE द्वारा मिस्टीरियो और वकेर को साथ लाकर एक ताजा स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकता है. ऐसा होने से फैंस का उत्साह भी बढ़ सकता है. यहां से एक बढ़िया चीज फ्यूचर के लिए हो सकती है. आगे जाकर जब मॉर्गन वापसी करेंगी तो फिर वह स्टेफनी को टक्कर दे सकती हैं.

ये भी पढ़िए- WWE में अंतिम मैच के लिए वापसी आने वाले Goldberg की नेटवर्थ कितनी है? तिजोरी में है अरबों का खजाना

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.