---Advertisement---

 
WWE

WWE की 3 खतरनाक विमेंस रेसलर्स जिन्हें John Cena और The Rock अपने साथ शामिल कर फैंस को हैरानी में डाल सकते हैं

WWE में जॉन सीना और द रॉक अब साथ मिलकर काम कर रहे हैं. भविष्य में कुछ और रेसलर्स इनके साथ जुड़ सकते हैं. यह भी हो सकता है विमेंस स्टार्स को मौका दिया जाए

WWE
WWE

John Cena: WWE में जॉन सीना और द रॉक दुश्मन रह चुके हैं. दोनों के बीच ऐतिहासिक मुकाबले भी हुए, जिन्हें आज भी सभी के द्वारा प्यार मिलता है. ऐसा लगा था कि सीना और रॉक एक-दूसरे के राइवल ही बने रहेंगे लेकिन Elimination Chamber 2025 में अचानक सब कुछ बदल गया. सीना ने कोडी रोड्स पर हील टर्न लिया और रॉक से हाथ मिला लिया. यह देखकर पूरी दुनिया सहम गई.

सीना और रॉक का साथ आना मतलब बवाल होना है. आगे जाकर अब कुछ भी हो सकता है. यह दोनों अपने साथ अन्य रेसलर्स को भी जोड़ सकते हैं. रॉक एक तगड़ा फैक्शन तैयार कर सकते हैं. यहां पर हम आपको WWE की तीन खतरनाक विमेंस रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें सीना और रॉक अपने साथ शामिल कर सकते हैं.

---Advertisement---

WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच

मई, 2024 में बैकी लिंच ने WWE रिंग में अंतिम मुकाबला लड़ा था. उन्हें लिव मॉर्गन के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी. अभी तक उन्होंने रिंग में अपने दर्शन नहीं दिए हैं. उनके वापस आने को लेकर कोई खबर नहीं आई है. WrestleMania 41के बाद ही अब शायद बैकी आएंगी. बैकी को WWE इतिहास की सबसे खतरनाक विमेंस रेसलर्स में से एक माना जाता है. द रॉक के साथ पहले वह रिंग साझा कर चुकी हैं. WWE में वापसी के बाद वह रॉक और जॉन सीना के साथ हाथ मिला सकती हैं. बैकी के जुड़ने से रॉक और सीना का ग्रुप और ज्यादा मजबूत हो जाएगा. कंपनी को जरूर एक बार यह कोशिश करनी चाहिए.

WWE रेसलर ओस्का को दिया जाना चाहिए मौका

ओस्का भी इंजरी से जूझ रही हैं. पिछले साल वह एक्शन से बाहर हो गई थीं. उनकी वापसी कभी भी हो सकती है. खुद वह कई बार इसके संकेत दे चुकी हैं. NXT से लेकर मेन रोस्टर तक ओस्का का सफर बहुत ही बेहतरीन अभी तक रहा है. बड़ी उपलब्धियां वह हासिल कर चुकी हैं. विमेंस डिवीजन में खास सम्मान उन्हें मिलता है. द रॉक और जॉन सीना के साथ ओस्का का जाना अच्छा कदम हो सकता है.

---Advertisement---

रॉक और सीना की वजह से उनके माइक में बोलने की कला में सुधार हो सकता है. ओस्का रिंग में जबरदस्त एक्शन दिखाने में भी माहिर हैं. वापसी के बाद WWE द्वारा जरूर उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त करना चाहिए. अपने अलग गिमिक से वह काफी फायदा पहुंचा सकती हैं.

रिया रिप्ली कर सकती हैं कमाल

रिया रिप्ली ने पिछले कुछ वर्षों में कमाल का काम किया है. वह रेसलिंग में खूब महारथ हासिल कर चुकी हैं. जजमेंट डे का गठन ऐज ने किया था और उसमें उन्होंने रिप्ली को भी शामिल किया. इस ग्रुप की कहानी आज किसी से छिपी नहीं है. WWE में खूब सफलता सभी हासिल कर चुके हैं. रिप्ली ने भी वहीं से अपने काम के बलबूते पर नाम बनाया.

रिया के पास बहुत ताकत है. वह मेंस रेसलर्स से टकराने में देर नहीं करती हैं. द रॉक और जॉन सीना उन्हें अपने साथ ला सकते हैं. इससे उन्हें भी काफी मजबूती मिलेगी. साथ ही साथ रिया को भी दिग्गजों के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- John Cena के फैंस के साथ ‘धोखेबाजी’, WWE WrestleMania 41 तक हुई छुट्टी! नहीं दिखेगा रिंग में विलेन का बवाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.