WWE: WWE में पिछले कुछ सालों में कई हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिली हैं. पिछले साल का WrestleMania जबरदस्त हुआ था. द रॉक, जॉन सीना और द अंडरटेकर ने शिरकत की थी. WrestleMania 41 पर अब सभी की नज़रें हैं. इस बार भी कुछ हैरतअंगेज चीजें दिख सकती हैं. बड़े मुकाबलों की घोषणाएं हो चुकी हैं. जॉन सीना विलेन के रूप में 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतने की फिराक में हैं. कोडी रोड्स के साथ उनका पंगा जबरदस्त चल रहा है. रोमन रेंस का भी ट्रिपल थ्रेट मैच घोषित कर दिया गया है. यहां हम तीन रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनकी WrestleMania 41 में हार से कंपनी के ऊपर गालियों की बौछार हो सकती है।
क्या WWE सुपरस्टार जे उसो बनेंगे चैंपियन?
जे उसो को मौजूदा वक्त में फैंस का पूरा समर्थन है. पिछले साल से ही वह सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. दर्शकों की वजह से ही कंपनी को उन्हें 2025 के मेंस रॉयल रंबल मैच का विजेता बनाना पड़ा. रेसलमेनिया में गंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं. गंथर को पहले भी जे नहीं हरा पाए हैं और इस वजह से शंका पैदा हो रही है. जे पहली बार वर्ल्ड खिताब जीतने के हकदार हैं. बहुत मेहनत उन्होंने की है. जे अगर रेसलमेनिया में हार गए तो कंपनी की खैर नहीं होगी. फैंस आरोप लगाएंगे और गलत शब्दों का प्रयोग भी करेंगे. जे की फैन फॉलोइंग अभी काफी तगड़ी है.
सीएम पंक की हार भी WrestleMania 41 में फैंस नहीं देखना चाहेंगे
WrestleMania 41 में सीएम पंक का मुकाबला रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से तय किया है. इनके बीच कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करा दिया गया है. पॉल हेमन ने बता दिया है कि इनका मैच रेसलमेनिया के मेन इवेंट में होगा. अब यह चीज सबसे खास पंक के लिए है. वह बेचारे आजतक रेसलमेनिया का मेन इवेंट नहीं कर पाए हैं. अब उनका सपना पूरा होने वाला है. अपने करियर के सबसे बड़े मैच में पंक हार जाएंगे तो यह अच्छी चीज नहीं होगी. पंक को भी फैंस द्वारा बहुत प्यार मिलता है. उनका गुस्सा WWE और ट्रिपल एच के ऊपर निकल सकता है. इस कारण से उनकी बुकिंग अच्छे से करनी जरूरी है.
रैंडी ऑर्टन की भी नहीं होनी चाहिए हार
रेसलमेनिया 41 में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला केविन ओवेंस के साथ होगा. पिछले साल से इनकी कहानी चल रही है. अब सबसे बड़े मंच पर इसे खत्म करने की तैयारी में दोनों लगे हैं. ऑर्टन WWE के दिग्गज है. उन्हें लंबे समय से प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत भी नसीब नहीं हुई है. अगर वह रेसलमेनिया 41 में हारते हैं तो गड़बड़ हो सकती है. फैंस कंपनी को लपेटे में ले सकते हैं. खासतौर पर ऑर्टन के चाहने वाले खूब गालियां कर सकते हैं. ऑर्टन को एक बड़ी जीत की सख्त दरकार भी है. उनके जीतने से कहीं ना कहीं कंपनी को फायदा ही होने वाला है.
ये भी पढ़िए- भारत में दिखेगा Roman Reigns-John Cena का कहर!, WWE दिग्गज ने किया इवेंट का ऐलान, मिल सकती है खुशियों की सौगात