WWE में स्टार्स के कैरेक्टर के साथ स्टोरीलाइन पर भी बहुत काम किया जाता है. हाल ही में जॉन सीना ने हील टर्न लिया. इससे पहले उन्होंने 21 साल तक हीरो बनकर काम किया था. WWE में अपने साथी को धोखा देना किसी के लिए भी आम बात है. कई बार स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए यह काम किया जाता है तो कभी रेसलर्स के किरदार में बदलाव के लिए.
WWE में मौजूदा समय में WrestleMania 41 की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में कोई ना कोई चौंकाने वाले कदम कंपनी द्वारा देखने को मिल सकते हैं. यहां हम आपको उन तीन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत जल्द अपने पार्टनर को धोखा देकर खलबली मचा सकते हैं.
WWE सुपरस्टार जैकब फाटू उठा सकते हैं बड़ा कदम
पिछले साल WrestleMania के बाद सोलो सिकोआ ने अपनी नई ब्लडलाइन तैयार की. उसमें उन्होंने जैकब फाटू, टामा टोंगा, टांगा लोआ को शामिल किया. हालांकि, अब सिकोआ की गैंग बिखर रही है. फाटू बहुत गुस्से में सिकोआ को देखकर हैं. सोलो और फाटू एक-दूसरे पर हमला भी कर चुके हैं. हालांकि, यह काम गलती से हुआ.
जैकब बहुत जल्दी सिकोआ को धोखा देने के मूड में लग रहे हैं. WrestleMania 41 से पहले यह चीज होते हुए दिखाई दे रही है. वहां से फिर दोनों का मैच भी बुक किया जा सकता है. मौजूदा समय में फाटू को काफी खतरनाक रेसलर के रूप में पेश किया जा रहा है. वह कुछ ना कुछ नया कारनामा जरूर करेंगे.
डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने साथी को धोखा दे सकते हैं
जजमेंट डे ग्रुप में भी चीजें सही नहीं चल रही हैं. रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो का मूड फिन बैलर को लेकर अच्छा नहीं लग रहा है. बैलर ने मिस्टीरियो के कुछ फैसलों को नकार दिया था. इसके अलावा भी दोनों के बीच कई बार अनबन हो चुकी है. अगले हफ्ते Raw में ब्रॉन ब्रेकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे.
वहां पर बैलर को धोखा देकर डॉमिनिक बवाल कर सकते हैं. उनकी वजह से फिन को हार का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा होने पर दोनों की दोस्ती टूट जाएगी और फिर आगे मैच देखने को मिलेगा. मिस्टीरियो ने पिछले साल रिया रिप्ली को भी बड़े मुकाबले में धोखा दिया था.
रोमन रेंस को मिल सकता है धोखा
Raw के एपिसोड में रोमन रेंस वापस आए. उन्होंने सैथ रॉलिंस और सीएम पंक पर हमला किया. पॉल हेमन रिंग में पंक को संभालने में लगे हुए थे. रेंस इस चीज को देख नहीं पाए और उन्होंने पंक को स्पीयर लगा दिया. इस दौरान पॉल ने अपना सिर पकड़ लिया था. पंक और हेमन आगे जाकर साथ आ सकते हैं. हेमन अब रोमन को धोखा देने के मूड में लग रहे हैं.
WrestleMania 41 या उससे पहले हेमन सभी को अपने बड़े कदम से हैरान कर सकते हैं. आपको बता दें 2020 से हेमन और रेंस साथ काम कर रहे हैं. अब दोनों बहुत जल्द अलग हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में WWE SmackDown के समय में बदलाव, बड़े मैचों से साथ दिखेगा तगड़ा एक्शन, जानें कितने बजे से होगा शुरू?