---Advertisement---

 
WWE

WWE के 3 दिग्गज रेसलर, जिन्होंने जीती सबसे ज्यादा चैंपियनशिप, कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचे

WWE में टाइटल प्राप्त करने के लिए कई साल मेहनत करनी पड़ती है. कुछ स्टार्स तो चैंपियनशिप जीत के मामले में बहुत आगे हैं. इन्हें पीछे कर पाना बहुत मुश्किल है.

WWE
WWE

WWE द्वारा कई सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. लंबे इतिहास के कारण कुछ स्टार्स ने लगातार टाइटल अपने नाम किए. कंपनी द्वारा हमेशा इन्हें आगे बढ़ाया गया. सवाल खड़ा होता है कि किसने सबसे ज्यादा टाइटल अभी तक जीते हैं. इसके लिए कुछ मानक तय हैं जिसमें 24/7 जैसी चैंपियनशिप को नहीं जोड़ा जाता है. वर्ल्ड टाइटल और मिड-कार्ड के चैंपियनशिप को ही अक्सर गिना जाता है.

वैसे WWE जैसी बड़ी कंपनी में किसी के लिए टाइटल हासिल करना आसान काम नहीं है. इसके लिए हद से ज्यादा मेहनत और कई बार तो जान जोखिम में डालनी पड़ती है. यहां हम आपको WWE में काम कर रहे 3 रेसलर के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतकर कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचे हैं.

---Advertisement---

जॉन सीना का नाम बहुत ऊंचा है

जॉन सीना का नाम रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा है. उनका इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. कोडी रोड्स के साथ उनकी दुश्मनी चल रही है. दोनों के बीच रेसलमेनिया 41 में अनडिस्प्यूटेड WWEचैंपियनशिप के लिए मैच होगा. सीना ने अभी तक WWEमें 25 टाइटल अपने नाम किए हैं. लैजेंड ने 13 बार WWEचैंपियनशिप, 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 5 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और 4 बार टैग टीम टाइटल जीता है.

वर्ल्ड टाइटल के मामले में सीना अभी रिक फ्लेयर के साथ 16 की बराबरी पर हैं. अगर वह रेसलमेनिया 41 में कोडी को हरा देते हैं तो इतिहास रचकर टॉप पर पहुंच जाएंगे. उसके बाद उनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी काफी मुश्किल होगा.

---Advertisement---

ट्रिपल एच को मिली है बहुत सफलता

ट्रिपल एच ने कुछ साल पहले एक्शन से रिटायरमेंट ले लिया था. वह इस समय क्रिएटिव टीम के हेड हैं. बतौर रेसलर उनका करियर शानदार रहा. 24 टाइटल उन्होंने अपने नाम किए. वह 9 बार WWE, 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट, 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल, 2 बार यूरोपियन और 3 बार टैग टीम चैंपियन रहे. ट्रिपल एच ने कई सालों तक रिंग में तगड़ी परफॉर्मेंस दी.

उनकी पत्नी का नाम स्टेफनी मैकमैहन है. मौजूदा समय में पूरी कंपनी की जिम्मेदारी उनके पास ही है. वह लगातार सफलता के झंडे भी गाड़ रहे हैं. उनके नेतृत्व में अमेरिका से बाहर भी WWEको बहुत ज्यादा सफलता मिल रही है.

कोफी किंग्सटन भी पीछे नहीं रहे हैं

कोफी किग्सटन ने ज्यादातर मिड-कार्ड में ही काम किया है. न्यू डे के मेंबर के रूप में सभी उन्हें जानते हैं. बहुत कम लोगों को इस बात पर यकीन होगा कि वह WWEमें अभी तक 22 टाइटल जीत चुके हैं. उन्होंने 1 बार WWE, 4 बार इंटरकॉन्टिनेंटल, 3 बार यूएस और 14 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है. आंकड़े देखे जाएं तो कोफी का टैग टीम डिवीजन में ही ज्यादा दबदबा रहा है. उनके चैंपियनशिप जीतने का सिलसिला अभी रूका नहीं है.

आगे भी यह जारी रहने वाला है. जेवियर वुड्स के साथ वह अच्छा काम कर रहे हैं. हालांकि, इन दोनों ने बिग ई को न्यू डे से निकाल दिया है. दोनों का यह कदम बहुत बेकार था और इसकी वजह से इन्हें फैंस की काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- WWE ने दी CM Punk को सौगात, सुनकर फूट-फूटकर रोए, Paul Heyman ने चूमा माथा तो Roman Reigns ने लगाए ठहाके

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.