---Advertisement---

WWE

WWE के 4 मौजूदा बड़े चैंपियंस जिनकी बादशाहत WrestleMania 41 में  खत्म हो सकती है

WWE WrestleMania 41 बहुत खास होने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी कंपनी द्वारा बड़े तोहफे दिए जाएंगे. कुछ मौजूदा चैंपियंस अपना टाइटल भी गंवा सकते हैं.

WWE
WWE

WWE WrestleMania 41: WWE में इस समय कब क्या हो जाए यह किसी को नहीं पता. ट्रिपल एच द्वारा हर हफ्ते कोई ना कोई सरप्राइज दिया जा रहा है. पिछले दो हफ्तों में तीन नए चैंपियन कंपनी को मिल चुके हैं. WWE में WrestleMania 41 की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है. बड़े मैचों की घोषणा कर दी गई है.

अब कुछ मौजूदा चैंपियंस के ऊपर गाज गिर सकती है. उनका टाइटल रन अगले महीने होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में खत्म हो सकता है. यहां हम आपको उन 4 चैंपियंस के बारे में बताएंगे जिनकी बादशाहत WrestleMania 41 में खत्म हो सकती है.

---Advertisement---

जे उसो बन सकते हैं नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

गंथर ने पिछले साल SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उनका चैंपियनशिप रन सही चल रहा है. हालांकि, WrestleMania 41 में उन्हें झटका लग सकता है. जे उसो ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीता और फिर गंथर को चुनौती दी. जे को कंपनी द्वारा बड़ा पुश दिया जा रहा है. उन्हें प्रशंसकों का भी बहुत सपोर्ट है. इस वजह से उनका WrestleMania 41 में चैंपियन बनना तय लग रहा है. गंथर अपना टाइटल हारते हुए बड़े इवेंट में दिख रहे हैं.

टिफनी स्ट्रेटन हार सकती हैं अपना टाइटल

टिफनी ने 2025 की शुरुआत में नाया जैक्स को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी कर बड़ी जीत हासिल की. शार्लेट ने WrestleMania 41 में अपने प्रतिद्वंदी के रूप में टिफनी का चुनाव किया. दोनों की फ्यूड जबरदस्त चल रही है. WWE ने हमेशा ही फ्लेयर को आगे बढ़ाया है. आगे भी यह चीज जारी रह सकती है. WrestleMania 41 में वह टिफनी को हराकर चैंपियन बन सकती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्लेयर अभी तक 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं. उनका भी आने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में चैंपियन बनना तय लग रहा है.

---Advertisement---

कोडी रोड्स हार सकते हैं टाइटल

Elimination Chamber में जॉन सीना ने चैंबर मैच जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया. सीना ने इसके बाद कोडी के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया. अब लग रहा है कि WrestleMania 41 में सीना चैंपियन बनकर इतिहास रच देंगे. वह रिक फ्लेयर को पीछे कर 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीत सकते हैं. WWE द्वारा उनके रिटायरमेंट टूर के दौरान उन्हें यह अवसर दिया जा सकता है. कोडी ने पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस को हराकर टाइटल अपने नाम किया था.

ब्रॉन ब्रेकर को लग सकता है झटका

ब्रॉन ब्रेकर का इस समय दूसरा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन चल रहा है. पिछले साल अक्टूबर में जे उसो को हराकर उन्होंने टाइटल जीता था. उन्हें चैंपियन के रूप में 140 से ज्यादा दिन हो गए. WWE द्वारा उन्हें बहुत जल्द वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में डाला जा सकता है. इस लिहाज से देखा जाए तो WrestleMania 41 में उनकी भी बादशाहत खत्म हो सकती है. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि WrestleMania 41 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच होगा, जिसमें कई रेसलर्स कम्पीट करेंगे. ब्रेकर को ट्रिपल एच द्वारा बड़ा झटका इस बार दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 3 मौके जब Roman Reigns ने WWE में खतरनाक वापसी कर अपने दुश्मनों को पीट-पीटकर ‘अधमरा’ किया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts