---Advertisement---

 
WWE

4 फेमस WWE स्टार्स जिनका चैंपियनशिप रन Triple H की वजह से काफी ‘फिसड्डी’ रहा है

WWE में सबकुछ अच्छा चल रहा है लेकिन ट्रिपल एच की बुकिंग हमेशा विवादों में रही है. कुछ स्टार्स बहुत मेहनत कर रहे हैं. इन्हें पुश नहीं दिया जा रहा है. कुछ मौजूदा चैंपियन हैं जो लाइमलाइट से गायब हैं. यहां हम आपको रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनका टाइटल रन बिल्कुल ही खराब अभी तक रहा है.

WWE

Triple H: WWE में ट्रिपल एच के एरा में अभी तक काफी बदलाव देखने को मिले हैं. फैंस को आए दिन कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज मिल रहा है. अब यूएस के बाहर भी कंपनी द्वारा इवेंट्स का आयोजन हो रहा है. सऊदी अरब के साथ WWE ने बड़ी डील साइन की है. द गेम खराब बुकिंग की वजह से हमेशा विवादों में रहते हैं. टाइटल में लगातार बदलाव हो रहे हैं लेकिन इनके रन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां हम आपको चार फेमस WWE स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका चैंपियनशिप रन ट्रिपल एच की वजह से काफी फिसड्डी रहा है.

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स इस साल रेसलमेनिया 41 में जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे. इसके बाद समरस्लैम 2025 में रोड्स ने सीना को हराकर दोबारा टाइटल अपने नाम किया. रोड्स को चैंपियन के रूप में 80 दिन से ज्यादा हो गए हैं. वह कंपनी में टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन तब से अभी तक उन्होंने अपने टाइटल को एक ही बार डिफेंड किया है. उनकी बुकिंग ज्यादा खास नहीं रही है. एक तरह से कहा जाए तो अभी तक उनका टाइटल रन फिसड्डी रहा है. ट्रिपल एच को कहीं ना कहीं उनके ऊपर ध्यान देने की जरूरत है. इससे टाइटल और उसकी छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में John Cena मचाएंगे तबाही…इन 3 स्टार्स से हो सकती है टक्कर

जूलिया

जूलिया ने 27 जून, 2025 को जेलिना वेगा को हराकर विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी. उन्हें चैंपियन के रूप में 110 दिन से ज्यादा हो गए हैं. जूलिया का टाइटल रन बहुत ही खराब रहा है. बहुत कम मौकों पर उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है. कई लोगों को तो पता ही नहीं होगा कि मौजूदा यूएस विमेंस चैंपियन कौन है. ट्रिपल एच की खराब बुकिंग की वजह से जूलिया का टाइटल रन फिसड्डी साबित हुआ है.

---Advertisement---

द वायट सिक्स (डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी)

11 जुलाई, 2025 को डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी ने टैग टीम चैंपियनयशिप अपने नाम की थी. दोनों को चैंपियन के रूप में 100 से ज्यादा दिन हो गए हैं. लूमिस और गेसी के टाइटल रन में भी अभी तक मजा नहीं आया है. ऐसा लगता है कि इनके साथ टाइमपास हो रहा है. वायट सिक्स एक डॉमिनेटिंग ग्रुप है. हालांकि, इनका दबदबा अभी तक ज्यादा खास नहीं रहा है. लूमिस और गेसी की खराब बुकिंग की वजह से उन्हें ज्यादा वाहवाही नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई को मिलने वाला है धोखा, फेमस स्टार ने अपने पति को लेकर ठोका दावा

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.