---Advertisement---

 
WWE

4 भारतीय रेसलर जो WWE में चैंपियनशिप हासिल कर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ चुके हैं

भारतीय रेसलर्स ने WWE में धमाकेदार कर फैंस की खूब वाहवाही लूटी है. कुछ ही ऐेसे स्टार रहे हैं जिन्हें कंपनी में चैंपियन बनने का मौका मिला.

The Great Khali
The Great Khali

WWE: WWE स्टार्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है. रोमन रेंस, जॉन सीना और द अंडरटेकर की फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. WWE में इंडिया के भी कई रेसलर्स काम कर चुके हैं. हालांकि, इनमें से कुछ को ही बड़ी सफलता मिल पाई. ट्रिपल एच के एरा में मौजूदा समय में WWE में कोई भी रेसलर काम नहीं कर रहा है. यह चीज थोड़ा हैरान कर देने वाली है. कुछ सुपरस्टार्स को 2024 में बाहर का रास्ता दिखाया गया था. खैर हम यहां आपको चार भारतीय रेसलर्स के बारे में बताएंगे जो WWE में चैंपियनशिप हासिल कर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ चुके हैं.

द ग्रेट खली

WWE में द ग्रेट खली को बहुत सफलता मिली. उनकी वजह से ही भारत में रेसलिंग को बढ़ावा मिला था. खली ने 7 अप्रैल, 2006 को हुए SmackDown के एपिसोड में डेब्यू किया था. कंपनी ने तुरंत ही उन्हें बड़ा पुश दिया. द अंडरटेकर जैसे दिग्गज के साथ उनकी दुश्मनी रही. डेब्यू के एक साल के भीतर ही खली ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर इतिहास रचा.

---Advertisement---

खली ने साल 2014 तक एक्टिव रेसलर के रूप में काम किया. फैंस ने उन्हें बहुत प्यार दिया. उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए. कुछ साल पहले WWE ने खली को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर बहुत बड़ा सम्मान दिया था. वैसे दर्शक एक अंतिम बार WWE में उन्हें एक्शन में देखना चाहते हैं.

जिंदर महल

जिंदर महल ने कई साल तक WWE में काम किया. 29 अप्रैल, 2011 को उन्होंने SmackDown के एपिसोड में डेब्यू किया था. हालांकि, कंपनी ने 2014 में उन्हें रिलीज कर दिया था. जिंदर ने 2016 में दोबारा कंपनी में वापसी की. 2017 में महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उनका टाइटल रन करीब छह महीने तक चला था.

---Advertisement---

महल ने अपने करियर में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती. उन्होंने NXT में भी काम किया. 2024 की शुरुआत में द रॉक के साथ महल का जबरदस्त सैगमेंट हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर बहुत सराहना मिली थी. हालांकि, अप्रैल में उन्हें कंपनी ने रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया था. WWE से जाने के बाद महल इंडिपेंडेंट सर्किट में बढ़िया काम कर रहे हैं.

द हॉलीवुड बॉयज (गुरविंदर और हरविंदर सिहरा)

द हॉलीवुड बॉयज को WWE में उनके खास समय के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. गुरविंदर और हरविंदर ने क्रमशः सुनील सिंह और समीर सिंह के नाम से प्रदर्शन किया था. अपने नाटकीय अंदाज के लिए यह दोनों काफी प्रसिद्ध थे. दोनों ने जिंदर महल का बहुत साथ दिया और उनके लिए वफादार रहे. इनके बेहतरीन हील कैरेक्टर के बदौलत ही जिंदर चैंपियन बनने में सफल रहे थे.

हॉलीवुड बॉयज को 2021 में WWE ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद से दोनों ने कुछ अन्य प्रमोशन में काम किया. WWE में Raw, SmackDown और NXT में हॉलीवुड बॉयज ने कुछ बड़ी टैग टीम्स का सामना किया. सुनील सिंह और समीर सिंह कोई बड़ा खिताब नहीं जीत पाए लेकिन दोनों ने WWE 24/7 चैंपियनशिप जरूर हासिल की.

ये भी पढ़िए- WWE की 3 हसीनाएं जो Liv Morgan के बाहर होने से Dominik Mysterio की नई गर्लफ्रेंड बन सकती हैं

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.