WWE: Money In The Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतजार फैंस हर साल बेसब्री से करते हैं. पिछले कुछ सालों में इसकी अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इसमें होने वाले मेंस और विमेंस लैडर मैच पर सभी की नजरें टिकी रहती हैं. मैच के विजेताओं को फ्यूचर में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलता है. इस शो का इतिहास भी काफी तगड़ा रहा है. कोई ना कोई सरप्राइज मिलता है जो प्रशंसकों के जेहन में हमेशा के लिए बस जाता है. यहां हम आपको WWE Money In The Bank इतिहास के चार धमाकेदार मैचों के बारे में बताएंगे.
WWE Money In The Bank 2019
Money In The Bank 2019 बहुत ही जबरदस्त रहा था. मेन इवेंट में हुए मेंस लैडर मैच में अली, एंड्राडे, बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, रैंडी ऑर्टन और रिकोशे ने हिस्सा लिया. इनके बीच मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए जबरदस्त भिड़ंत हुई. अली और एंड्राडे ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता.
सैमी जेन को भी मैच में हिस्सा लेना था लेकिन मुकाबले से पहले ही उनके ऊपर हमला कर दिया गया था. वह मैच में शामिल नहीं हुए. बहुत ही रोमांचक मुकाबले में अली जीत के करीब थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने एंट्री कर जेन की जगह ली. उन्होंने बिना किसी मेहनत के पहले अली को गिराया और फिर लैडर लगाकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हासिल कर लिया. अपने करियर में पहली बार उन्होंने मनी इन द बैंक जीतकर इतिहास रच दिया.
Money In The Bank 2016
Money In The Bank 2016 में हुए मेंस लैडर मैच में अल्बर्टो डेल रियो, केविन ओवेंस, क्रिस जैरिको, सैमी जेन, सिजेरो और डीन एंब्रोज ने हिस्सा लिया. सभी स्टार्स ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया. डेल रियो ही एक ऐसे रेसलर थे जिन्होंने पांच साल पहले लैडर मैच में जीत हासिल की थी. उनके पास इस मुकाबले का बहुत ज्यादा अनुभव था.
डेल रियो के मैच जीतने की चाहत को क्रिस जैरिको ने खत्म कर दिया था. अंत में डीन एंब्रोज को उनकी मेहनत का फल मिला. उन्होंने ब्रीफकेस हासिल कर इतिहास रचा. इतना ही नहीं उसी रात एंब्रोज ने अपने पूर्व साथी सैथ रॉलिंस के ऊपर कैश-इन कर वर्ल्ड चैंपियनशिप भी हासिल की.
Money In The Bank 2017
Money In The Bank 2017 भी जबरदस्त रहा था. मेंस लैडर मैच ने एक बार फिर सभी का दिल जीता. यह मुकाबला शो का मुख्य आकर्षण था. मैच में एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, केविन ओवेंस, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा ने हिस्सा लिया था. स्टाइल्स, ओवेंस और जिगलर ने मैच में अपना अनुभव दिखाया.
वैसे यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था. आधे घंटे से पहले ही मैच खत्म हो गया था. मैच का नतीजा भी काफी चौंकाने वाला रहा. बैरन कॉर्बिन ने सभी को हैरानी में डालते हुए ब्रीफकेस अपने नाम किया. हालांकि, इसके बाद WWE की बुकिंग काफी विवादों में रही थी. अच्छे मुकाबले के खराब नतीजे को लेकर फैंस का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा था.
Money In The Bank 2014
Money In The Bank 2014 भी बहुत धमाकेदार रहा था. लैडर मैच में सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज, रॉब वैन डैम, जैक स्वैगर और डॉल्फ जिगलर ने हिस्सा लिया था. मैच में कोफी किंग्सटन भी थे. उनके पास इस मुकाबले का बहुत ज्यादा अनुभव था. मैच में कोफी ने अपने एक्शन से सभी का दिल भी जीता.
रॉलिंस और एंब्रोज ने भी अपने खास प्रदर्शन से सभी को हैरान किया. शुरुआत से लेकर अंत तक मुकाबले में रोमांच बना रहा था. रॉब वैन डैम ने तो अपना शरीर ही दांव पर लगा दिया था. एंब्रोज इस मुकाबले को जीतने वाले थे लेकिन केन की दखलअंदाजी से सब गड़बड़ हो गया. उनकी वजह से रॉलिंस ब्रीफकेस हासिल करने में सक्षम रहे.
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 6 June, 2025: Roman Reigns का बना मजाक, John Cena की तबाही, Seth Rollins ने मचाया आतंक