WWE Raw में वापसी के बाद अब 4 स्टार्स जिनके साथ SummerSlam 2025 में Roman Reigns का मैच हो सकता है
WWE SummerSlam 2025 बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. रोमन रेंस भी इसका बनने वाले हैं. आइए जानते हैं कि उनका मुकाबला किस स्टार के साथ हो सकता है.

WWE: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने सीएम पंक और जे उसो को बचाते हुए ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर की हालत खराब की. रेंस को देखकर फैंस खुशी से उछल पड़े. पॉल हेमन का तो सिर चकरा गया था. रेंस ने जे से हाथ मिलाया. अब यह तय हो गया है कि SummerSlam 2025 में रोमन बड़े मुकाबले में नज़र आएंगे. सभी के मन में एक ही सवाल है कि रोमन की टक्कर किसके साथ होगी. यहां हम आपको चार स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका मैच रोमन के साथ समर की पार्टी में हो सकता है.
ब्रॉन ब्रेकर
कुछ महीने पहले ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस को दो स्पीयर लगाए थे. WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस का हाल खराब किया था. रेंस इसके बाद से टीवी पर नहीं नज़र नहीं आए. अब उन्होंने वापसी कर ब्रेकर के ऊपर हमला कर बदला लिया. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि SummerSlam 2025 में रेंस का ब्रेकर के साथ मैच हो सकता है. इस मुकाबले की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं. ब्रेकर के लिए WWE में यह ड्रीम मैच है. वह कई बार रेंस के साथ मैच की इच्छा जता चुके हैं.
ब्रॉन्सन रीड
पिछले साल WWE Survivor Series में ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच के बिल्डअप के दौरान ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस को खूब धोया था. तब से इनके बीच मैच की उम्मीदें भी लगाई जा रही हैं. Raw में रेंस ने रीड को सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाया. उन्होंने भारी-भरकम रीड को कंधे पर उठाकर पटक भी दिया. इस मोमेंट को देखकर फैंस भी खुशी से उछल पड़े थे. SummerSlam 2025 में रीड और रेंस के बीच भी मैच हो सकता है. WWE द्वारा रीड को बड़ा मोमेंट समर की सबसे बड़ी पार्टी में दिया जा सकता है.
The OTC is BACK! ☝️ pic.twitter.com/AmbKTWdYQo
---Advertisement---— WWE (@WWE) July 15, 2025
सीएम पंक और गुंथर
सीएम पंक ने Raw में गौंटलेट मैच जीता. अब वह SummerSlam 2025 में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे. पंक को बिल्कुल भी रेंस पसंद नहीं करते हैं. Raw में पंक ने रेंस से उन्हें उठाने के लिए कहा लेकिन ट्राइबल चीफ ने मुंह मोड़ लिया. ट्रिपल एच के एरा में अभी तक कई असंभव चीजें हो चुकी हैं. किसी को पता नहीं चल रहा है कि कहानियां किस तरफ जा रही हैं. ऐसा सकता है कि रेंस ने SummerSlam 2025 में टाइटल मैच लड़ने के लिए वापसी की हो. पंक और गुंथर को रेंस चुनौती पेश कर चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेच मैच बना सकते हैं.
World Heavyweight Champion @Gunther_AUT will defend against @CMPunk at the first-ever two night #SummerSlam!
— WWE SummerSlam (@SummerSlam) July 15, 2025
📍 @MetLifeStadium
🎟️ https://t.co/ZG0zm74bf8 pic.twitter.com/VK0oDOOpHr
ये भी पढ़िए-WWE में जल्द आएगा Brock Lesnar का तूफान, सुपलेक्स और F-5 से विरोधियों का करेंगे काम तमाम!