WWE में वापसी के बाद 4 सुपरस्टार्स जिनका बुरा हाल Seth Rollins कर सकते हैं
हाल ही में सैथ रॉलिंस को WWE में बड़े झटके लगे हैं. ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने उनके ऊपर टर्न लिया. इसके बाद इंजरी के कारण उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा. अगले साल अब उनकी वापसी हो पाएगी. हम कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके ऊपर वापसी के बाद रॉलिंस कहर बरपा सकते हैं.
Seth Rollins: हाल ही में Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद हुआ Raw का एपिसोड उनके लिए बढ़िया नहीं रहा. वहां पर उनके विजन ग्रुप के सदस्य ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने उनके ऊपर टर्न ले लिया. बाद में खबर सामने आई कि रॉलिंस को शोल्डर की सर्जरी के कारण बाहर होना पड़ा. अब अगले साल ही रिंग में रॉलिंस दिखाई देंगे. खैर हम यहां आपको 3 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका वापसी के बाद बुरा हाल रॉलिंस कर सकते हैं.
ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर
रेसलमेनिया 41 में सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन साथ आए थे. इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने इन्हें ज्वाइन किया. बाद में ब्रॉन्सन रीड भी आए. इस ग्रुप ने रेड ब्रांड में लगातार अपना दबदबा बनाया. अंत मे रीड और ब्रेकर ने रॉलिंस को धोखा दे दिया. ब्रेकर ने रॉलिंस को स्पीयर और रीड ने सुनामी मूव लगाया. जाहिर सी बात है कि सैथ अब रीड और ब्रेकर से गुस्से में होंगे. उनके मन में बदले की भावना भी होगी. रॉलिंस जब वापसी करेंगे तो जरूर रीड और ब्रेकर का सबसे पहले बुरा हाल करेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE में मेगास्टार की लगातार 3 हार से हाल-बेहाल, Triple H तोड़ सकते हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना
सीएम पंक
सीएम पंक ने नवंबर, 2023 में WWE में वापसी की थी. इसके बाद से पंक और सैथ रॉलिंस की राइवलरी चल रही है. पिछले कुछ महीनों में तो दोनों एक-दूसरे के लिए काफी उग्र हो गए. रॉलिंस तो पंक से खूब नफरत करते हैं. रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़ दी है. उम्मीद की जा रही है कि WWE के अगले चैंपियन पंक बनेंगे. रॉलिंस जब वापस आएंगे तो फिर वह अपने टाइटल के लिए जाएंगे. इसके लिए वह पंक का बुरा हाल कर सकते हैं.
रोमन रेंस
WWE में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की राइवलरी खत्म नहीं हुई है. रेंस ने द विज़न ग्रुप से पंगा लिया और उनके दो मुकाबले ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. WWE ने रॉलिंस और रेंस के बीच सिंगल्स मैच का प्लान भी जरूर बनाया होगा. अगले साल इनके बीच मुकाबला हो सकता है. रेंस से भी रॉलिंस बहुत नफरत करते हैं. हो सकता है कि वापसी के बाद रेंस के ऊपर ही अपना कहर रॉलिंस बरपाएं. रॉलिंस इस बड़े कदम के साथ बवाल मचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील को मिला सुपरस्टार ऑफ द ईयर का ताज, दिग्गज ने तारीफ में गढ़े कसीदे