4 दिग्गज जिन्होंने WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है, हाल ही में रचा गया इतिहास
WWE में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीते हैं. आइए इनके ऊपर एक नज़र डालते हैं.
WWE: WWE द्वारा सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. विंस मैकमैहन ने अपनी मेहनत के बल पर कंपनी को टॉप पर पहुंचाया. अब ट्रिपल एच कंपनी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. WWE में आकर नाम बनाना हर किसी रेसलर का सपना होता है. हालांकि, ऐसी किस्मत हर किसी की नहीं होती है. वर्ल्ड चैंपियन बनना भी अपने आप में बहुत बड़ी चीज है.
इसे हासिल करने के लिए बहुत पसीना बहाना पड़ता है. कुछ स्टार्स को तो पहला टाइटल प्राप्त करने में सालों लग गए. कई ऐसे भी हैं जिन्हें WWE द्वारा लगातार आगे बढ़ाया गया. यहां हम आपको 4 दिग्गज के बारे में बताएंगे जिन्होंने WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
जॉन सीना ने रचा इतिहास
सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने के मामले में जॉन सीना टॉप पर पहुंच गए हैं. हाल ही में हुए रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की. जॉन सीना ने 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. अब शायद ही उनका यह रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा. सीना को WWE में टाइटल जीतने में काफी लंबा समय लग गया. 2017 में अंतिम बार उन्होंने चैंपियनशिप प्राप्त की थी.
रिक फ्लेयर ने भी रेसलिंग में खूब नाम कमाया
WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले स्टार्स की लिस्ट में रिक फ्लेयर का नाम दूसरे नंबर पर है. उन्होंने 16 बार चैंपियनशिप अपने नाम की है. फ्लेयर ने WWE में जबरदस्त काम किया था. कंपनी ने हमेशा उन्हें बड़ा पुश दिया. अभी भी वह रेसलिंग को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं. मौजूदा समय में WWE में उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर जबरदस्त काम कर रही हैं. वह भी 14 बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर अपने पिता के नक्शे-कदम पर चल रही हैं.
ट्रिपल एच ने लिया है रिटायरमेंट
ट्रिपल एच मौजूदा समय में WWE के क्रिएटिव हेड हैं. कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. ट्रिपल एच ने अपने करियर में 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. रेसलिंग की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है. दिग्गजों के साथ उनकी दुश्मनी रही थी. द गेम ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर नाम बनाया है. अभी भी वह कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम करने में लगे हुए हैं.
रैंडी ऑर्टन लगा सकते हैं छलांग
रैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में जबरदस्त काम कर रहे हैं. दर्शकों का भरपूर समर्थन उन्हें मिलता है. ऑर्टन अगले तीन-चार सालों तक एक्टिव रेसलर के रूप में काम करेंगे. वह भी 14 वर्ल्ड खिताब जीतकर ट्रिपल एच की बराबरी पर हैं. भविष्य में रैंडी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर वह ट्रिपल एच को पिछे छोड़कर एक स्थान आगे बढ़ सकते हैं. WWE द्वारा उन्हें यह मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- WWE के 3 स्टार्स जो Bron Breakker के बाद Seth Rollins-Paul Heyman के ग्रुप को ज्वाइन कर तबाही मचा सकते हैं