4 WWE स्टार्स जो भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं आए तो फैंस का टूट जाएगा दिल
WWE द्वारा 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में भारत में प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा. कुछ स्टार्स अगर वहां पर नहीं आए तो फिर फैंस का गुस्सा फूट सकता है.

WWE: ट्रिपल एच के एरा में अभी तक WWE को बड़ी सफलता मिली है. सबसे बड़ी बात है कि यूएस के बाहर भी कंपनी के बिजनेस ने जोर पकड़ लिया है. कई प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन किए जा चुके हैं. WWE की नज़रें अब भारत पर भी है. WWE के अध्यक्ष निक खान ने वादा किया है कि भारत में 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में पीएलई की मेजबानी की जाएगी. इस खबर के बाद भारतीय दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है. यहां हम WWE के चार फेमस सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं आए तो फैंस का दिल टूट जाएगा.
रोमन रेंस
रोमन रेंस 2017 में भारतीय दौरे पर आ चुके हैं. हालांकि, तब वह उतने प्रसिद्ध नहीं थे. आज रोमन को पूरी दुनिया जानती हैं. पिछले पांच साल WWE रिंग में उन्होंने अपना परचम लहराया है. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. भारतीय फैंस तो रोमन को बहुत पसंद करते हैं. सोचिए अब अगर उन्होंने भारत की धरती पर कदम रखा तो क्या हाल होगा. उन्हें देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ेगा. ट्रिपल एच को अगर भारत में अपना इवेंट हिट कराना है तो रोमन को बुक करना बहुत जरूरी है. इस बात को द गेम भी काफी अच्छे से जानते हैं. अगर रेंस भारत नहीं आए तो दर्शकों का गुस्सा फूट सकता है. WWE को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.
सीएम पंक
सीएम पंक का जलवा अभी तक भारत में कभी नहीं दिखा है. आप सभी जानते हैं कि दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. पूरी दुनिया में उनकी फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. 2023 के अंत में पंक ने WWE में वापसी की थी. इसके बाद से तो उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई है. पंक जब रिंग में एंट्री करते हैं तो एरीना का माहौल ही बदल जाता है. अब आप सोचिए भारतीय फैंस उनका किस अंदाज में स्वागत करेंगे. ट्रिपल एच को पंक को जरूर भारतीय दौरे के लिए बुक करना चाहिए.
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने AEW में जबरदस्त काम कर रेसलिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम बनाया. इसके बाद उन्होंने 2022 में WWE में वापसी की. तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दो बार उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया. WrestleMania 40 में कोडी ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. कोडी 378 दिनों तक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रहे. आज रोड्स किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. कोडी जहां भी जाते हैं वहां पर फैंस का प्यार उन्हें मिलता है. अगर ट्रिपल एच ने उन्हें भारत दौरे के लिए बुक नहीं किया तो फिर यह उनकी बड़ी गलती हो सकती है.
जे उसो
पिछले कुछ सालों में जे उसो ने अपने काम से बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनका यीट गिमिक पूरी दुनिया में छा गया है. रिंग में उनकी एंट्रेंस पर फैंस नाचने लग जाते हैं. उनके म्यूजिक पर सभी अपने दोनों हाथ उसो के अंदाज में ही ऊपर-नीचे करते हैं. दर्शकों की बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही उन्होंने 2025 का रॉयल रंबल मैच जीता. इतना ही नहीं WrestleMania 41 में जे ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती. भारतीय फैंस भी जे को जरूर लाइव देखना चाहते होंगे. सभी उसो के यीट मूवमेंट का लुत्फ उठाकर उन्हें प्यार देने के लिए बेकरार होंगे.
ये भी पढ़ें:- भारतीय फैंस को झटका, 5 WWE दिग्गज जो भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं आएंगे