---Advertisement---

 
WWE

John Cena सहित 5 मौजूदा स्टार्स जिन्हें WWE में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है

WWE SmackDown में इस हफ्ते सोलो सिकोआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि, ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

WWE: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कार एक्सीडेंट में दोषी पाए जाने पर सोलो सिकोआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अक्सर गिरफ्तारी कहानी और कैरेक्टर को आगे बढ़ाने में मदद करती है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना टीवी पर देखने को मिल चुकी है. ऐसी घटना रेसलर्स की कहानी में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती हैं. फैंस इस तरह की चीजों को बार-बार देखना पसंद भी करते हैं. यहां पर हम आपको WWE के चार मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें पहले टीवी पर गिरफ्तार किया जा चुका है.

जॉन सीना

जॉन सीना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 2005 में सीना की जेबीएल के साथ जबरदस्त राइवलरी रही थी. दोनों काफी पर्सनल भी हो गए थे. जेबीएल के लंबे टाइटल रन के दौरान WrestleMania 21 में सीना उनके प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आए. Raw में जब सीना ने जेबीएल की कार पर स्प्रे पेंट किया तो दिक्कत हो गई. जेबीएल ने इसमें कानून प्रवर्थन शामिल कर लिया था. इसके बाद SmacKDown में पुलिस ने सीना को गिरफ्तार किया. जेबीएल उस दौरान माइक पर अपनी बातें रखते रहे. हथकड़ी पहने सीना पर जेबीएल ने हमला भी किया.

---Advertisement---

द मिज़ और आर-ट्रुथ

द मिज़ और आर-ट्रुथ का WWE में बहुत बड़ा नाम है. दोनों ने साथ में भी खूब काम किया. मिज़ और ट्रुथ की हील जोड़ी ने 2011 में एक स्टोरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दोनों दिग्गजों ने अलग-अलग वक्त पर ट्रिपल एच, सीएम पंक और जॉन सीना के खिलाफ जाकर शो में कब्जा करने की कोशिश की. इस कारण से ही दोनों को वहां से निकाल भी दिया गया था. मिज और ट्रुथ ने 2011 में ही Hell in a Cell में सीना के ऊपर घातक हमला किया. इसके बाद केज का दरवाजा तोड़कर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ट्रिपल एच इतने गुस्से में थे कि उन्होंने हथकड़ी पहने मिज़ और ट्रुथ पर अटैक कर दिया.

शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच

शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच मौजूदा समय में विमेंस डिवीजन में जबरदस्त काम कर रही हैं. WrestleMania 35 के मेन इवेंट में फ्लेयर, बैकी लिंच और रोंडा राउजी के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. इसके एक हफ्ते पहले तीनों स्टार्स ने वीकली शो में खूब बवाल मचाया. तीनों ने सिक्योरिटो और पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया. इनके सैगमेंट को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिली थी. तीनों को अंत में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. बैकी और रोंडा के बीच कार के अंदर भी ब्रॉल हुआ. अंत में शार्लेट ने रोंडा को घुटने से मारकर कार के दरवाजे पर उनकी हालत खराब कर दी थी.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-3 सेलिब्रिटी जिन्होंने WWE की दुनिया में धूम मचाकर Triple H को मालामाल कर दिया, एक बना था Brock Lesnar का शिकार

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.