WWE में मौजूदा समय में काम करने वाले 5 उम्रदराज रेसलर्स, एक ने 54 बार जीता है टाइटल
WWE रोस्टर इस समय काफी टैलेंटेड रेसलर्स से भरा हुआ है. आए दिन नए स्टार भी डेब्यू कर रहे हैं. इनके बीच कुछ उम्रदराज सुपरस्टार्स भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ रहे हैं.

WWE: रेसलिंग अक्सर युवाओं का गेम माना जाता है क्योंकि इससे बुजुर्ग बॉडी पर काफी टूट-फूट होती है. रिटायरमेंट के करीब आते-आते उनका शरीर पूरा बर्बाद हो जाता है. आपने देखा होगा कि WWE रेसलर्स 40 की उम्र तक तगड़ा प्रदर्शन करते हैं, इसके बाद उनकी इनर्जी में कमी देखने को मिलती है. WWE में रैंडी ऑर्टन जैसे कई दिग्गज मौजूद हैं जो अभी भी काफी युवा लगते हैं. कई ने रिटायर ना होकर अपने करियर का खूब आनंद लिया है. यहां हम आपको WWE में मौजूदा समय में काम कर रहे पांच उम्रदराज स्टार्स के बारे में बताएंगे.
आर-ट्रुथ
आर-ट्रुथ 53 साल के हैं. वह WWE में एक्टिव हैं और सबसे उम्रदराज रेसलर्स भी हैं. कंपनी के लिए हमेशा वह वफादार रहे. कई सालों से वह WWE में काम कर रहे हैं. अपने करियर में ट्रुथ ने खूब कामयाबी भी हासिल की है. वह 54 बार WWE 24/7 चैंपियनशिप जीत चुके हैं. अभी भी ट्रुथ का रॉन किलिंग्स वर्जन सभी को पसंद आ रहा है. कुछ महीने पहले जॉन सीना के साथ भी उनकी राइवलरी रही थी. ट्रुथ हमेशा अपनी कॉमेडी के लिए फेमस रहे हैं. बहुत जल्द वह रेसलिंग को अलविदा भी कहेंगे.
रे मिस्टीरियो
WWE में रे मिस्टीरियो के काम को भी कोई नहीं भूल सकता है. कुछ साल पहले उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया. मिस्टीरियो 50 साल के हैं. उन्हें अपने करियर में कई बार इंजरी का सामना भी करना पड़ा है. इसके बावजूद अभी भी वह रिंग में कम्पीट कर रहे हैं. उनकी बॉडी अभी भी जबरदस्त है. मिस्टीरियो भी कह चुके हैं वह बहुत जल्द रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे. 2026 में मिस्टीरियो करियर को खत्म करने का बड़ा कदम उठा सकते हैं.
जॉन सीना
जॉन सीना 48 साल के हैं. मौजूदा समय में उनका रिटायरमेंट टूर चल रहा है. सीना ने WWE में फेस के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है. फ्यूचर में जरूर उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. वह करियर में 17 बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर रिकॉर्ड भी कायम कर चुके हैं. सीना की फैन-फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में जबरदस्त है. अब तो उन्होंने हॉलीवुड में भी अपना बड़ा नाम बना लिया है.
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स 48 साल के हैं. स्टाइल्स कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह 50 से पहले रिटायर हो जाएंगे. उनका भी लैजेंड्री करियर रहा है. 2016 में वह WWE में आए थे लेकिन उनका रेसलिंग की दुनिया में पहले से ही बड़ा नाम था. स्टाइल्स आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रिंग में उनका एक्शन जबरदस्त रहता है. उनके हाई-फ्लाइंग मूव्स को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
शेमस
47 साल की उम्र में भी शेमस के पास युवाओं जैसा जोश है. रिंग में उनका काम देखकर कई लोग तो हैरान रह जाते हैं. उनके पास गजब की फुर्ती है. यंग रेसलर्स की हालत भी वह खराब कर देते हैं. WWE के प्रति शेमस ने भी वफादारी निभाई है. लंबे समय से वह यहां पर काम कर रहे हैं. शेमस भी आने वाले कुछ सालों में रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे. WWE में उनके पास हासिल करने के लिए अब कुछ बचा नहीं है.
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में Roman Reigns द्वारा अब तक किए गए प्रदर्शन की पूरी जानकारी