WWE इतिहास के 5 सबसे छोटे वर्ल्ड चैंपियनशिप रन, मात्र 45 सेकेंड में एक फेमस स्टार को गंवाना पड़ा टाइटल
WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए स्टार्स कड़ी मेहनत करते हैं. हालांकि, कुछ का टाइटल रन चंद मिनटों में ही खत्म हो गया. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE: WWE का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. कई सालों से कंपनी फैंस का मनोरंजन कर रही है. WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना हर किसी स्टार का सपना होता है. एक तरह से कहा जाए तो किसी के लिए भी गोल्ड उनकी किस्मत है. चैंपियनशिप के जरिए स्टार्स अपना शानदार सफर तय करते हैं. WWE में बहुत कम रेसलर्स हैं जिनका टाइटल रन अच्छा रहा है. कुछ को तो चंद मिनटों में ही बड़ा झटका लगा है. यहां हम आपको WWE इतिहास के पांच सबसे छोटे वर्ल्ड चैंपियनशिप रन के बारे में बताएंगे.
द बिग शो
लिस्ट में सबसे पहला नाम द बिग शो का है. TLC 2011 प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही जबरदस्त रहा था. वहां पर बिग शो ने मार्क हेनरी को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. हेनरी अपनी हार से खुश नहीं थे. उन्होंने मैच के बाद बिग शो पर हमला कर दिया. इसका पूरा फायदा डेनियन ब्रायन ने उठाया. उन्होंने तुरंत आकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और नए चैंपियन बन गए. बिग शो सिर्फ 45 सेकेंड तक ही चैंपियन रह पाए थे.
आंद्रे द जायंट
फरवरी, 1988 में हुए The Main Event में आंद्रे द जायंट ने एक बड़ा कदम उठाकर सभी को चौंका दिया था. आंद्रे ने तगड़े मुकाबले में हल्क होगन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती लेकिन उन्होंने इसके बाद टेड डिबियासी को टाइटल सोल्ड कर दिया. आंद्रे द जायंट सिर्फ 1 मिनट 48 सेकेंड तक ही चैंपियन रह पाए थे. वैसे आंद्रे द जायंट द्वारा यह काम लंबे समय तक विवादों में रहा था. कंपनी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया और कुछ दिन बाद टाइटल को रिक्त कर दिया ग
सैथ रॉलिंस
Money in the Bank 2016 में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच अच्छा मैच रहा और अंत में रॉलिंस नए चैंपियन बने. सैथ की खुशियां ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं. डीन एंब्रोज ने आकर उनके ऊपर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और चैंपियन बन गए. रॉलिंस 2 मिनट तक ही टाइटल अपने पास रख पाए थे.
योकोजुना
1993 में हुए WrestleMania IX में ब्रेट हार्ट ने योकोजुना के खिलाफ WWF चैंपियनशिप डिफेंड की थी. तगड़े मुकाबले में अंत में योकोजुना ने जीत दर्ज की और टाइटल अपने नाम किया. हालांकि, इसके बाद हल्क होगन ने उनका काम खराब कर दिया था. होगन तुरंत ही उन्हें टाइटल के लिए चुनौती देने आ गए. दोनों के बीच मैच हुआ और होगन ने चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. योकोजुना सिर्फ दो मिनट छह सेकेंड तक चैंपियन रह पाए.
जॉन सीना
Elimination Chamber 2010 में जॉन सीना को भी बड़ा झटका लगा था. वहां पर सीना ने पांच अन्य स्टार्स को चैंबर मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप जीती. WWE चेयरमेन विंस मैकमैहन ने इसके बाद आकर सीना को बताया कि वह तुरंत ही इसे डिफेंड करेंगे. सीना के पहले प्रतिद्वंदी के रूप में बतिस्ता आए. द एनिमल ने आसानी से सीना को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया था. सीना सिर्फ 3 मिनट 33 सेकेंड तक ही चैंपियन रह पाए थे.
ये भी पढ़ें: 3 रेसलर्स जो WWE के नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन Cody Rhodes के अगले विरोधी हो सकते हैं