WWE से निकाले गए 5 सुपरस्टार्स जो अब फ्री-एजेंट बनने के बाद दूसरी कंपनी में डेब्यू कर सकते हैं
WWE ने इस साल मई में कुछ स्टार्स को रिलीज कर फैंस को चौंंका दिया था. कंपनी के इस कदम की किसी ने सराहना नहीं की. अब इन्हें लेकर अच्छी खबर सामने आई है.

WWE: WWE ने पिछले कुछ सालों में कई स्टार्स को रिलीज कर सभी को चौंकाया है. कुछ ने अन्य कंपनियों में भी कदम रख लिया है. आए दिन यह सिलसिला चलता रहता है. 2 मई, 2025 को भी कुछ ऐसा ही हुआ था. कंपनी ने पांच बड़े स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाकर सभी को हैरानी में डाल दिया है. इसमें से कुछ ऐसे थे जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहतरीन रहा था. कुछ तो वर्ल्ड टाइटल भी डिजर्व करते थे. खैर अब इन पांच रेसलर्स ने ऑफिशियल तौर पर अपने 90-दिवसीय नॉन-कम्पिट क्लॉज पूरे कर लिए हैं. अब यह सभी किसी अन्य कंपनी में जाने के लिए फ्री हैं. आइए आपको इन सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं.
ब्रॉन स्ट्रोमैन
रिलीज किए गए स्टार्स की लिस्ट में जब स्ट्रोमैन का नाम सामने आया तो सभी चौंक गए थे. किसी को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ. खुद स्ट्रोमैन को भी सदमा लगा था. स्ट्रोमैन ने WWE में बढ़िया काम किया था. एक बार यूनिवर्सल चैंपियन, एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और दो बार Raw टैग टीम चैंपियन वह रहे. WWE ने इससे पहले उन्हें 2021 में भी रिलीज किया था.
डकोटा काई
डकोटा काई के लिए यह साल WWE में बेहतरीन रहा था. अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने विमेंस डिवीजन में बड़ा नाम बनाया. जब लगा था कि काई को चैंपियन बनाया जाएगा तब उन्हें निकाल दिया गया. उनके बाहर जाने से भी फैंस काफी निराश नज़र आए. डैमेज कंट्रोल ग्रुप को बड़ा बनाने में डकोटा का बहुत बड़ा रोल रहा था.
शैना बैजलर
शैना बैजलर के रिलीज से भी कई लोग चौंक गए थे. उन्होंने WWE में बढ़िया काम किया. हालांकि, यह साल उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहा. WWE द्वारा उनकी खराब बुकिंग की गई. बैजलर ने NXT में भी अपना दम दिखाया. WWE से रिलीज होने के बाद बैजलर काफी दुखी नज़र आई थीं. कंपनी अगर उनकी बुकिंग पर ध्यान देती तो शायद वह रोस्टर में अपना बड़ा नाम बनाने में कामयाब रहतीं.
केडन कार्टर और कटाना चांस
केडन कार्टर और कटाना चांस की टैग टीम जोड़ी ने WWE फैंस को खूब प्रभावित किया. इनके रिलीज पर भी फैंस काफी दुखी थे. कार्टर और चांस को कंपनी ने रिलीज नहीं करना चाहिए था. इनकी वजह से WWE का विमेंस डिवीजन और ज्यादा मजबूत हो सकता था. दोनों ने NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन बनकर इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा दोनों ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती.
ये भी पढ़ें:-3 बहुत बड़े सरप्राइज जो फैंस को WWE SummerSlam 2025 में देखने को मिल सकते हैं