5 स्टार्स जिनके WWE SummerSlam में चैंपियन ना बनने से फैंस का Triple H के ऊपर फूट सकता है गुस्सा
WWE SummerSlam 2025 में जबरदस्त चैंपियनशिप मुकाबले होने वाले हैं. फैंस को नए चैंपियन मिल सकते हैं. ट्रिपल एच को कुछ स्टार्स को तगड़ा पुश देना चाहिए.

WWE: WWE SummerSlam 2025 को लेकर फैंस का उत्साह धीरे-धीरे बढ़ रहा है. 2 और 3 अगस्त को बहुत ही धमाकेदार मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे. जॉन सीना, सीएम पंक, गुंथर और कोडी रोड्स जैसे टॉप स्टार एक्शन के लिए तैयार हैं. शो में कुछ चैंपियनशिप मैच भी होंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो नए चैंपियन मिल सकते हैं. ट्रिपल एच के एरा में लगातार नए किंग मिल रहे हैं. खैर यहां हम पांच सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें SummerSlam 2025 में ट्रिपल एच ने चैंपियन नहीं बनाया तो फैंस का गुस्सा फूट सकता है.
सीएम पंक
SummerSlam 2025 में सीएम पंक के खिलाफ गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं. पंक ने पिछले हफ्ते Raw में गौंटलेट मैच जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया. पंक जीत के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पंक 2011 के बाद से WWE में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं. 2023 के अंत में उन्होंने WWE में वापसी की. इसके बाद से उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वह अब वर्ल्ड चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं. WWE ने इस बार उन्हें बड़ा मौका जरूर प्रदान करना चाहिए.
कोडी रोड्स
SummerSlam 2025 में जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे. हाल ही में रोड्स ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर सीना के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त किया. रेसलमेनिया 41 में कुछ महीने पहले सीना ने कोडी को हराकर ही चैंपियनशिप अपने नाम की थी. कोडी को दोबारा टाइटल हासिल जीतने का मौका मिल गया है. वैसे सीना की बादशाहत खत्म करने के लिए कंपनी के पास कोडी के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन भी नहीं है. समर की सबसे बड़ी पार्टी में कोडी को चैंपियन जरूर बनना चाहिए.
रिया रिप्ली
SummerSlam 2025 में रिया रिप्ली, नेओमी और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होने वाला है. इस मुकाबले के बहुत ही बेहतरीन होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. तीनों काफी तगड़ी स्टार हैं. रिप्ली का मौजूदा विमेंस डिवीजन में सबसे बड़ा नाम है. उन्हें कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा पैसा भी दिया जाता है. वह पिछले कुछ समय से टाइटल को चेज कर रही हैं. वैसे भी फैंस को उनके कंधे पर टाइटल ही अच्छा लगता है. SummerSlam 2025 में ट्रिपल एच ने जरूर रिया को चैंपियन बनाना चाहिए.
एजे स्टाइल्स
SummerSlam 2025 में एजे स्टाइल्स का मैच डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है. इस मुकाबले का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. स्टाइल्स ने WWE में अपना अंतिम सिंगल्स मैच 2020 में जीता था. इसके बाद से वह टाइटल के लिए तरस रहे हैं. फैंस की भी मांग उन्हें चैंपियनशिप देने की है. समर की सबसे बड़ी पार्टी में ट्रिपल एच को अब स्टाइल्स को जीत के लिए बुक करना चाहिए.
जेकब फाटू
SummerSlam 2025 में जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच होगा. हाल ही में हुए Night of Champions में सिकोआ ने फाटू को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. फाटू ने चैंपियनशिप रेसलमेनिया 41 में जीती थी. फाटू कंपनी में जबरदस्त काम कर रहे हैं. वह टाइटल डिजर्व करते हैं. SummerSlam 2025 में जरूर उन्हें दोबारा चैंपियन बनना चाहिए. अगर फाटू को फ्यूचर स्टार बनाना है तो ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग पर भी ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2025 में होने वाले टाइटल मैच में जुड़ी शर्त, 2 हसीनाएं हथियारों से मचाएंगी गदर