5 सुपरस्टार्स जो अभी तक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं, जानिए किसका रहा सबसे लंबा टाइटल रन?
WWE द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अब काफी अहमियत दी जाती है. कुछ ही रेसलर्स हैं जिन्हें इस टाइटल को हासिल करने सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
WWE: आज से दो साल पहले ट्रिपल एच ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अनावरण किया था. यह अब Raw ब्रांड का टॉप टाइटल बन चुका है. इस टाइटल को लाने का सबसे बड़ा कारण रोमन रेंस थे. रोमन उस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन थे. वह दोनों टाइटल्स को Raw और SmackDown ब्रांड में डिफेंड नहीं कर सकते थे. रोमन SmackDown का हिस्सा थे.
इस कारण से WWE ने तुरंत नया टाइटल इंट्रोड्यूज कर दिया. हालांकि, कंपनी का यह कदम सफल भी रहा. आज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर पूरे रेसलिंग वर्ल्ड की नजरें रहती हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि पिछले दो साल में कौन से पांच स्टार्स हैं जो वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीत चुके हैं.
सैथ रॉलिंस बने थे पहले विजेता
शुरुआत में टाइटल जीतने के लिए एक टूर्नामेंट रखा गया था, जिसके फाइनल में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स पहुंचे. 27 मई, 2023 को सऊदी अरब में Night of Champions में रॉलिंस और स्टाइल्स के बीच जंग हुई थी. मैच बहुत ही तगड़ा रहा और अंत में रॉलिंस ने जीत दर्ज कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. रॉलिंस का इसके बाद टाइटल रन सबसे लंबा 316 दिन तक चला था.
ड्रू मैकइंटायर बने थे चैंपियन
पिछले साल WrestleMania में सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों ने जबरदस्त मैच फैंस को दिया था. अंत में मैकइंटायर ने रॉलिंस की बादशाहत खत्म कर टाइटल अपने नाम किया. ड्रू ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाए थे. इसी शो में उन्हें सीएम पंक की वजह से तुरंत ही टाइटल गंवाना पड़ा था. इसके बाद वह काफी निराश नज़र आए.
डेमियन प्रीस्ट ने हासिल की थी बड़ी उपलब्धि
WrestleMania 40 में ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने. इसके बाद उनके ऊपर सीएम पंक ने हमला कर दिया था. इसका फायदा डेमियन प्रीस्ट ने उठाया. उन्होंने तुरंत आकर मैकइंटायर के ऊपर मनी इन द बैंक कैश-इन कर दिया और चैंपियन बन गए. अपने करियर में पहली बार प्रीस्ट ने वर्ल्ड खिताब जीता था. प्रीस्ट का चैंपियनशिप रन 118 दिन तक चला. इस दौरान उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया.
गंथर ने किया जबरदस्त काम
पिछले साल समरस्लैम में डेमियन प्रीस्ट ने गंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर लगाई. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. प्रीस्ट ने गंथर को अच्छी टक्कर दी. अंत में फिन बेलर की वजह से प्रीस्ट को अपना टाइटल हारना पड़ा था. दोनों की दोस्ती टूट गई थी. गंथर नए चैंपियन बने थे. द रिंग जनरल इसके बाद 259 दिन तक चैंपियन रहे थे. इस दौरान उनका काम बहुत अच्छा रहा.
जे उसो ने रचा इतिहास
जे उसो ने साल 2025 का मेंस रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 41 में अपने दुश्मन के तौर पर गंथर को चुना. दोनों के बीच बहुत ही खतरनाक दुश्मनी रही. रेसलमेनिया 41 में इनके बीच मैच भी तगड़ा रहा. अंत में जे नए चैंपियन बने. उन्होंने अपने 17 साल के करियर में पहली बार वर्ल्ड खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें- 3 स्टार्स जिनके साथ मौजूदा यूएस चैंपियन Jacob Fatu का WWE में अगला मैच हो सकता है