WWE रिंग में प्रयोग किए जाने वाले 5 खतरनाक हथियार जिनसे रेसलर्स का हो जाता है बुरा हाल
WWE रिंग में सालों से रेसलर्स कुछ खतरनाक हथियारों को प्रयोग करते आ रहे हैं. कई बार तो इनकी वजह से इंजरी भी आ जाती है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE: WWE द्वारा कई सालों से फैंस का मनोरंजन किया जाता है. रिंग में रेसलर्स द्वारा हमेशा प्रतिष्ठित हथियारों की बड़े पैमानों का खासतौर पर प्रयोग करते हैं. इन चीजों ने रेसलिंग को मजेदार बनाने में हमेशा मदद की है. ट्रिपल एच के एरा में हथियारों का यूज भरपूर अंदाज में किया जा रहा है. इतना ही नहीं अब खून का चलन भी दोबारा लौट आया है. खैर हम यहां आपको WWE रिंग में प्रयोग किए जाने वाले 5 खतरनाक हथियार के बारे में बताएंगे जिनसे रेसलर्स का बुरा हाल हो जाता है.
लैडर
लैडर WWE का एक अभिन्न अंग है. WWE में कई सालों से लैडर्स मैच का आयोजन भी किया जा रहा है. इसके अलावा लैडर का इस्तेमाल नॉर्मल मैचों में भी कभी-कभी रेसलर्स करते हैं. आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन कई स्टार भी रेसलिंग में लैडर के आने से ही बने हैं. जैफ हार्डी और ऐज जैसे दिग्गज ने इसके जरिए खूब नाम कमाया.
अनाउंसर टेबल
अनाउंसर टेबल एक ऐसा हथियार जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. यह WWE के फेमस हथियारों में से एक है. यह इसलिए खास है क्योंकि रिंग के पास में ही इसकी जगह होती है. रेसलर्स इसके जरिए एक-दूसरे के ऊपर खतरनाक मूव्स लगाते हैं और यह टूट भी जाता है. शील्ड के अनाउंसर टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब की तारीफ आज भी की जाती है.
स्टील चेयर
WWE इतिहास में स्टील चेयर सबसे फेमस हथियार माना जाता है. दशकों से इसका इस्तेमाल रेसलर्स करते आ रहे हैं. लगभग हर मैच में यह चीज आपको दिख जाएगी. कई बार इसके प्रयोग की आलोचना भी हुई लेकिन WWE ने इसे हमेशा अपने साथ जोड़े रखा. पहले सुपरस्टार्स स्टील चेयर से एक-दूसरे के सिर पर भी हमला कर देते थे. हालांकि, अब ऐसा नहीं होता है. अब ज्यादातर पीठ पर ही वार किया जाता है.
कैंडो स्टिक
ECW के टाइम से कैंडो स्टिक हथियार काफी फेमस है. WWE में भी इसका चलन पिछले कुछ सालों बहुत ज्यादा हो गया है. कुछ शर्त वाले मैचों में इसका प्रयोग किया जाता है. कैंडो स्टिक उन हथियारों में से एक है जिसे देखकर फैंस मान लेते हैं कि इससे चोट लगती है. कभी-कभी यह आसानी से टूट भी जाती है. इससे पता चलता है कि विरोधियों को कम नुकसान होता है.
स्टील स्टेप्स
WWE रिंग में रेसलर्स एक-दूसरे के ऊपर स्टील स्टेप्स का प्रयोग अक्सर करते हैं. यह कंपनी की सालों से चली आ रही प्रथा है. WWE गेम्स की वजह से यह हथियार ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है. आजकल के स्टार्स तो स्टील स्टेप्स के ऊपर ही विरोधी को फिनिशिंग मूव लगा देते हैं. WWE से हमेशा इसका जुड़ाव रहा है. वैसे स्टील स्टेप्स बहुत ज्यादा खतरनाक भी है. इसमें इंजरी की बहुत ज्यादा संभावना होती है.
ये भी पढ़ें:-3 WWE स्टार्स जिन्हें Triple H ने 2025 में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाया तो उनका करियर हो सकता है बर्बाद