WWE Legends Retirement: WWE WrestleMania 41 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2025 अभी तक कंपनी के लिए बढ़िया रहा है. ट्रिपल एच फैंस को अनेक तोहफे दे चुके हैं. WWE में आने वाले समय में कई दिग्गज रिटायर हो सकते हैं. इनके रिंग से दूर जाने से जरूर यूनिवर्स की आंखों में आंसू आ जाएंगे. जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. दिसंबर के बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. यहां हम आपको उन पांच दिग्गजों के बारे में बताएंगे जो 2025 में रिटायरमेंट ले सकते हैं.
द रॉक
द रॉक ने पिछले साल जनवरी में WWE में वापसी के बाद से अच्छा काम किया है. WrestleMania 40 का भी वो हिस्सा थे. रोमन रेंस के साथ उन्होंने काम किया. इसके बाद भी बीच-बीच में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हाल ही में हुए Elimination Chamber में द फाइनल बॉस ने कोडी रोड्स की बुरी हालत की. रॉक के पास भी अब ज्यादा समय नहीं बचा है. वो 52 साल के हो चुके हैं. ऐसे में ये कहना उचित होगा कि रॉक 2025 में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर
SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हारने के बाद से ब्रॉक लैसनर एक्शन में नहीं दिखे. ट्रिपल एच ने कहा है कि वो कंपनी के साथ बने हुए हैं. कुछ समय पहले जेनेल ग्रांट केस में ब्रॉक का नाम खुले तौर पर आया. अब उनकी वापसी की राह बहुत मुश्किल हो गई है. WWE में हासिल करने के द बीस्ट के पास अब कुछ बचा भी नहीं है. वो भी इस साल रिटायरमेंट की घोषणा कर फैंस का दिल दुखा सकते हैं.
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो 50 साल के हो गए हैं. उन्हें कंपनी द्वारा हॉल ऑफ फेम से भी सम्मानित कर दिया गया है. वो भी अब अपने रिटायरमेंट को लेकर सोचने लग गए होंगे. उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो का नाम अब टॉप स्टार्स की लिस्ट में आता है. इस चीज का इंतजार भी रे कर रहे थे. उनका काम रिंग में पूरा हो गया है. अपने रेसलिंग करियर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. 2025 में रे भी रिटायरमेंट ले सकते हैं.
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स भी अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचने लग गए हैं. 2016 में वो WWE में आए थे. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और खूब नाम कमाया। एजे का रेसलिंग करियर बहुत बेहतरीन रहा है. वो कई बार कह चुके हैं कि 50 की उम्र से पहले रिटायर हो जाएंगे. 2025 में एजे भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. स्टाइल्स कंपनी में WWE चैंपियनशिप सहित यूएस और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीत चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने एक बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी ओमोस के साथ जीती थी.
आर-ट्रूथ
आर-ट्रूथ 53 साल के हो चुके हैं. अभी भी वो WWE में काम कर रहे हैं. उनके रिटायरमेंट के दिन भी नजदीक आ रहे हैं. ट्रूथ 54 बार 24/7 चैंपियनशिप जीतकर कंपनी में इतिहास रच चुके हैं. कंपनी के लिए वो हमेशा वफादार रहे. बड़ी बात ये है कि विंस मैकमैहन के वो खास दोस्त हैं. 2025 में ट्रूथ भी रिटायर हो सकते हैं. मौजूदा समय में ट्रूथ SmackDown का हिस्सा हैं. हालांकि, वो किसी बढ़िया कहानी में शामिल नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE में The Undertaker की वापसी का ऐलान, Elimination Chamber के बाद फेमस रेसलर की बादशाहत का अंत