भारतीय फैंस को झटका, 5 WWE दिग्गज जो भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं आएंगे
WWE द्वारा 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में भारत में प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कराया जा सकता है. हालांकि, कुछ दिग्गज वहां पर बवाल मचाते हुए नहीं दिखेंगे.

WWE: ट्रिपल एच के एरा में WWE को यूएस से बाहर भी काफी सफलता मिल रही है. इसका एक कारण बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का कुछ बाहरी देशों में आयोजन होना है. बिजनेस के लिहाज से सभी की नजरें भारत के ऊपर रहती हैं. कुछ महीने पहले WWE के अध्यक्ष निक खान ने भारत में पीएलई की मेजबानी करने की घोषणा की थी. 2026 या 2027 में होने वाला यह शो भारत में WWE का पहला पीएलई होगा. यहां हम आपको पांच दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिनका रिंग में जलवा भारत में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को नहीं मिलेगा.
जॉन सीना
2023 में हैदराबाद में WWE का लाइव इवेंट हुआ था. वहां पर जॉन सीना ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मैच लड़ा था. मौजूदा समय में सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. दिसंबर, 2025 में वह अंतिम मैच लड़ते हुए नजर आएंगे. सीना कह चुके हैं कि इसके बाद वह इन-रिंग एक्शन में कभी नहीं दिखेंगे. 2026 के अंत में या 2027 की शुरुआत में भारत में WWE का प्रीमियम लाइव इवेंट हो सकता है. ऐसे में सीना का वहां पर होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
The fans in Hyderabad went NUTS for John Cena! 🇮🇳 #WWESuperstarSpectacle pic.twitter.com/7Zt2b1KQmE
— JohnCenaCrews™ (@JohnCenaCrews) September 8, 2023
गोल्डबर्ग
भारतीय फैंस गोल्डबर्ग को बहुत पसंद करते हैं. 12 जुलाई, 2025 को Saturday Night’s Main Event में दिग्गज अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. जाहिर है कि इसके बाद वह रेसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. ऐसे में यह कहना साफ है कि भारत में होने वाले आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में गोल्डबर्ग का जलवा भी नहीं दिखेगा.
द रॉक
द रॉक 53 साल के हो चुके हैं. वह बॉलीवुड के भी बहुत बड़े स्टार हैं. उनका काफी बिजी शेड्यूल है. वह WWE के लिए भी ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं. रॉक ने पिछले साल रेसलमेनिया में अंतिम मैच लड़ा था. ऐसा लगता है कि वह आगे जाकर इन-रिंग एक्शन में वापसी नहीं करेंगे. हो सकता है कि वह बहुत जल्द रिटायरमेंट मैच का ऐलान कर दें. भारत में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले उनका रिटायर हो जाना लगभग पक्का है. ऐसे में कहा जा सकता है उनका प्रदर्शन भी भारतीय फैंस को नहीं दिखेगा.
ट्रिपल एच
ट्रिपल एच अभी WWE के क्रिएटिव हेड हैं लेकिन उन्होंने 2022 में इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. 2017 में भारत में हुए लाइव इवेंट के हाइलाइट ट्रिपल एच ही थे. जिंदर महल के साथ उनका मैच हुआ था. भारत में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में द गेम मैच में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, वह क्रिएटिव हेड होने नाते जरूर भारतीय फैंस के सामने रूबरू हो सकते हैं.
द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने करीब तीन दशक तक दर्शकों का मनोरंजन किया. कुछ साल पहले उन्होंने भी रेसलिंग को अलविदा कह दिया था. 2020 में उन्होंने अपना अंतिम मैच लड़ा था. टेकर कह चुके हैं कि वह अब कभी भी इन-रिंग एक्शन में वापसी नहीं करेंगे. टेकर की भारत में भी फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. हालांकि, 2026-27 में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में वह एक परफॉर्मर के रूप में नजर नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें:- 70 की उम्र में WWE दिग्गज का फिटनेस जुनून, जिम में पसीना बहाते हुए दिखाए मसल्स